जौनपुर में गांधी जी जहां आये थे

जौनपुर में ‘गाँधी जी यहाँ आये थे’ के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जौनपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में गाँधी जी जहाँ-जहाँ गए थे, लगभग आधे से अधिक जगहों पर उनकी शहादत को नमन किया गया। 10 फरवरी 1920 को काशी से लखनऊ जाते समय उन्होंने भंडारी रेलवे स्टेशन पर लोगों को संबोधित किया था। अक्टूबर 1929 में वे राधा मोहन मल्होत्रा के घर रुके थे। रामलीला मैदान में उनका भाषण हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामेश्वर प्रसाद के घर पर भी गांधीजी रुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेलाताल, महोबा में गांधी पुण्यतिथि

Thu Mar 3 , 2022
1920 -21 में गांधीजी बेलाताल आए थे. उनके साथ गांव के कई समाजसेवी और जैतपुर के गांधी कहे जाने वाले मुंशी मंटीलाल भी उनके साथ थे, जो बाद में जैतपुर के प्रथम प्रधान भी रहे। जनश्रुति के आधार पर कि गांधीजी ने यहां आकर देश को आजाद कराने की हुंकार […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?