वर्धा में बनी प्रचार कार्य की योजना

वर्धा जिला सर्वोदय मंडल, किसान अधिकार अभियान, राष्ट्रीय युवा संगठन व अनेक साथियों ने 30 जनवरी को वर्धा में गांधीजी की प्रतिमा के सामने सामूहिक श्रद्धांजलि व्यक्त की. सर्व धर्म प्रार्थना व राष्ट्रीय एकता के गीत गाए गये. सामूहिक कताई व सांप्रदायिकता के सवाल पर बातें रखी गयीं. वक्ताओं ने कहा कि समाज में गांधी जी के संबंध में नकारात्मक सोच बढ़ाने की संगठित साज़िश का विरोध करने के लिए हमें योजनाबद्घ तरीके से लोगों के बीच बापू की विचारधारा व व्यक्तित्व को पहुँचाने की जरूरत है. इसके लिए गांधी विचार में विश्वास रखने वाली सभी स्थानीय संस्थाओं और संगठनों को एक साथ बैठकर प्रचार कार्य की लंबी योजना बनानी चाहिए. बड़ी संख्या में स्थानीय साथी इस आयोजन में शामिल हुए. -कन्हैया छांगाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सर्व धर्म प्रार्थना

Thu Mar 3 , 2022
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ में 30 जनवरी को प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा का शुभारंभ गांधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जानी रे” से हुआ, जिसे मंच कला के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। गुरुद्वारे से […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?