सीतामढ़ी में सामाजिक तथा धार्मिक सद्भाव पर संकट विषयक परिचर्चा

जिला सर्वोदय मंडल,सीतामढ़ी के तत्वावधान में सर्वोदय,खादी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं बलिदान दिवस पर दिनभर का उपवास किया। “सामाजिक तथा धार्मिक सद्भाव पर संकट” विषय पर परिचर्चा डॉ आनन्द किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंच संचालन आलोक कुमार सिंह ने किया। जिले के प्रमुख शिक्षाविद, किसान, मजदूर, नौजवान तथा राजनीतिक दलों के नेता परिचर्चा मे शामिल हुए।


वक्ताओं ने कहा कि गांधीजनों, सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को विद्वेष फैलाने वालों और साबरमती आश्रम सहित सभी गांधी स्मृतियों तथा धरोहरों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है। तीन गोली मारकर सोचा गया कि गांधी मर गये, परन्तु गांधी विश्व में फैल गये और दुनिया के शांतिदूत बन गये। परिचर्चा के अंत में बापू सहित देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार सिंह ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाथूराम गोडसे की फिल्म रिलीज होने के प्रस्ताव की निन्दा

Thu Mar 3 , 2022
उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि गांधी भवन लखनऊ द्वारा बलिदान दिवस के अवसर पर गांधी भवन में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया. जब 11 बजे सायरन बजा, तो सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर संदीप पाण्डेय, विनोद शंकर चौबे, सूर्यभान सिंह गौतम तथा लाल […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?