शहादत दिवस के अवसर पर श्री गांधी आश्रम खादी भंडार, गोरखपुर में गांधी जी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. बापू एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुण्य स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया, उसके बाद सूतार्पण किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट त्रिजुगी नारायण शाही ने गांधी जी के जीवन एवं कृतित्व की चर्चा की.
मुख्य अतिथि के रूप में के के शुक्ला कार्यक्रम में मौजूद थे. सभा के प्रारंभ में सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ने भजन गाया.
संरक्षक पंडित उमाकांत तिवारी ने गांधी जी के जीवन, कृतित्व पर एवं खादी पर चर्चा की. इस अवसर पर प्रवीण कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार, अश्विनी शुक्ला, शैलेंद्र कुमार द्विवेदी आदि ने अपने वक्तव्य दिए. सभा के अंत में आचार्य कुल की महिला मंडल अध्यक्ष सृष्टि मिश्रा ने गांधी जी के प्रिय भजन गाये.
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.