बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ के वाराणसी परिसर पर रेल विभाग की तरफ से मुकदमा किया गया, वहीं गाँधी विद्या संस्थान पर कब्जा कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि गाँधी विद्या संस्थान के मामले में पहले से भी अनेक मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में चल रहे हैं. गाँधी विद्या संस्थान पर कब्जे के विरोध में परिसर में लगातार धरना भी जारी है.

आज अचानक रेलवे सुरक्षा बल की एक टुकड़ी की तरफ से परिसर स्थित सर्व सेवा संघ के सभी भवनों पर यह नोटिस चस्पा की गयी है. नोटिस के मुताबिक 30 जून से पहले यह जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है. प्रकाशन और परिसर के कार्यकर्ताओं तथा निवासियों को अतिक्रमणकारी कहकर संबोधित किया गया है. गांधी बिरादरी की जानकारी के लिए यह सूचना अविलम्ब प्रेषित की जा रही है- सर्वोदय जगत डेस्क

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?