News & Activities

महराजगंज के घुघुली में गांधी चबूतरे का शिलान्यास

30 जनवरी को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में घुघुली स्टेशन के पास स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे ‘युवा हल्ला बोल’ ने बापू को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया. यहां गांधी जी की प्रतिमा और चबूतरे का शिलान्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर 1929 को इसी स्थल पर बापू ने सभा को संबोधित किया था। इस मौके पर ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। देश भर में बेरोज़गारी को अहम मुद्दा बनाने वाले युवा नेता अनुपम ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल पर आज सभा को संबोधित करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज संवाद की उसी संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है, जो गाँधी जी ने तब अपनायी थी, जब वे अपने कट्टर से कट्टर विरोधियों से भी कभी सम्मानजनक संवाद से नहीं भागे। गाँधी जी ने भारत ही नहीं, पूरे विश्व को आंदोलन करना सिखाया और बड़ी से बड़ी ताकवर सत्ता को नैतिक बल पर जीतने का आत्मबल दिया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर अमरीका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का सिविल राइट्स मूवमेंट हुआ, अफ्रीका में नेल्सन मंडेला का मूवमेंट हुआ या दलाई लामा का चीन विरोधी आंदोलन हुआ। अनुपम ने बताया कि गाँधी ने दुनिया को लड़ना सिखाया और आज भी हर बड़ी लड़ाई उन्हें याद किए बिना नहीं जीती जाती।


एसडीएम मदन मोहन वर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की तथा सभा में आए लोगों को गाँधी जी की आत्मकथा की प्रतियाँ भेंट कीं। उन्होंने महात्मा गाँधी के जीवन के कई प्रसंग साझा करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक समाज पर पड़ने वाले गाँधी जी के असर के बारे में बताया। उन्होंने संगठन ‘युवा हल्ला बोल’ को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि आने वाली पीढ़ियां गाँधी जी के विचारों से दूर नहीं जाएंगी। सिटिजन फोरम के आर.के.मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी ने एक सामान्य नागरिक से महात्मा बनने की प्रक्रिया में बहुत त्याग, तपस्या और संघर्ष किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि महात्मा गाँधी यदि आज होते तो देश में चल रहे युवा आंदोलनों के साथ होते। संगठन के जिलाध्यक्ष अशफ़ाक़ खान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इनके अलावा समाजसेवी विमल पांडेय, दिलीप शुक्ला, शांति शरण मिश्र, ग्राम प्रधान रवीन्द्र चौधरी तथा ‘युवा हल्ला बोल’ के महासचिव प्रशांत कमल, सचिव अमित प्रकाश, वरुण त्रिपाठी, रफीक अली, अरुण गौतम, रोहित गुप्ता, अभय तिवारी, विजय गुप्ता, भानु तिवारी समेत कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
-प्रशांत कमल

Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

1 month ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

1 month ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.