आंदोलन समिति के संयोजक श्री अशोक भारत की गैरमौजूदगी में उनकी भेजी गयी रिपोर्ट युवा समिति के संयोजक श्री बजरंग सोनावड़े ने सभा में पेश की. सर्व सेवा संघ की 26-27 जुलाई, 2021 को सेवाग्राम में आयोजित बैठक में भाग नहीं ले पाने का हमें दु:ख है। दरअसल कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण यह तिथि मेरे बैठक में शामिल होने के अनुकूल नहीं है। कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण आंदोलन समिति का कार्य प्रभावित हुआ है। इस बीच आंदोलन समिति का गठन किया गया, जिसकी पहली बैठक 4 जुलाई, 2021 को होनी थी, लेकिन अंतिम समय में अध्यक्ष की मंत्रणा से इसे स्थगित करना पड़ा। जिन कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा, उनसे आप सब अवगत हैं. आशा है कि अगस्त में हम आंदोलन समिति की बैठक कर पायेंगे. आंदोलन समिति की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है.
विद्यार्थियों के बीच गांधी – शहादत दिवस 30 जनवरी पर गांधी विचार को विद्यार्थियों के बीच पहुंचाने के लिए सर्व सेवा संघ, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान एवं नई तालिम समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री अशोक भारत, संयोजक, आन्दोलन समिति ने किया। इसमें लगभग 30 स्कूलों एवं कालेजों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सर्वश्री चंदन पाल, अध्यक्ष, सर्व सेवा संघ, श्री टी.आर.एन.प्रभु, अध्यक्ष, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान, डॉ. सुगन बरंठ, अध्यक्ष नई तालिम समिति, श्री संजय सिंह, मंत्री, गांधी स्मारक निधि (केंद्रीय ), नई दिल्ली, श्री मंगेश भोगारे, जिला शिक्षाधिकारी, वर्धा, श्रीमती आशा बोथरा, कार्यकारिणी सदस्य आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसमें श्री चंदन पाल, श्री गौरांग महापात्रा, श्री अविनाश काकड़े, श्री प्रशांत गुजर, श्री टी.आर.एन. प्रभु, श्री शिवचरण सिंह ठाकुर, श्री प्रभाकर पुसदकर, श्री रवींद्र रुक्मणी, श्रीमती अनुराधा, श्री मनोज ठाकरे एवं श्री अशोक भारत शामिल थे। इस कार्यक्रम में वर्धा की 5 संस्थाएं भी शामिल हुईं। इनमें मगन संग्रहालय समिति, राष्ट्रीय युवा संगठन, कमलनयन बजाज फाउंडेशन वर्धा, निसर्ग सेवा समिति एवं निवेदिता निलयम युवा केंद्र शामिल हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री प्रभाकर पुसदकर एवं सुषमा शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम काफी सफल रहा। कई लोगों का मानना था कि यह पहली बार है कि सेवाग्राम आश्रम में शहादत दिवस 30 जनवरी पर इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी आये और कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे सभी लोगों ने बहुत पसंद किया।
बागमती बचाओ आंदोलन: मुजफ्फरपुर, बिहार में बागमती नदी पर सरकार तटबंध बना रही है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे डूब क्षेत्र का विस्तार होगा। इस आंदोलन का सर्व सेवा संघ आंदोलन समिति समर्थन करती है और उसमें शामिल है।
किसान आंदोलन : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। निर्णय लिया गया कि सर्व सेवा संघ इस आंदोलन के साथ है।
बक्सवाहा जंगल बचाओ आंदोलन : छतरपुर, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश में हीरे की खदान के लिए जंगलों की कटाई के खिलाफ बक्सवाहा जंगल बचाओ आंदोलन चल रहा है। आंदोलन समिति इस आंदोलन का समर्थन करती है. आंदोलन समिति के कई साथी इस आंदोलन में सक्रिय हैं।
उत्तराखंड आपदा : 7 फरवरी, 2021 को रैणी गांव,चमोली उत्तराखंड में हिमस्खलन से ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई, जिससे भारी तबाही हुई। मलवे की चपेट में आने से दो बिजली परियोजनाओं- ऋषि गंगा बिजली परियोजना एवं तपोवन बिजली परियोजना को भारी नुकसान हुआ। सैकड़ों लोगों की जानें गयीं. गंगा मुक्ति आन्दोलन द्वारा इस पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका नियोजन श्री राम शरण जी, भागलपुर एवं श्री घनश्याम जी ने किया था। इसमें देश के कई नामचीन पर्यावरणविदों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें मैं भी शामिल था। बंगाल की टीम के साथ उत्तराखंड जाने की योजना थी, जो बाद में साथियों के सुझाव पर परिवर्तित करनी पड़ी।
सुन्दरलाल बहुगुणा पर कार्यक्रम : वरिष्ठ सर्वोदयी एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर राष्ट्रीय ऑनलाईन सेमिनारों के तीन आयोजनों में मैंने भाग लिया। पहला वेबिनार लखनऊ के श्री राम किशोर जी एवं उनके साथियों द्वारा, दूसरा पानीपत के श्री राम मोहन राय एवं उनके साथियों तथा नित्य नूतन वार्ता द्वारा और तीसरा मेरे सुझाव पर तापस दास एवं नदी बचाओ, जीवन बचाओ आन्दोलन के पश्चिम बंगाल के साथियों द्वारा आयोजित किया गया। बंगाल के वेबिनार में बहुगुणा जी के साथ पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ.विजय सरकार को भी श्रद्धांजलि दी गई।
आंदोलन समिति देश में चल रहे कई आंदोलनों के संपर्क में हैं और उनके साथ जुड़कर काम कर रही है। इसमें झारखंड में दामोदर नदी एवं किसानों के मुद्दे पर काम करने वाली छोटा नागपुर किसान समिति तथा नदियों और खासकर गंगा के सवाल पर काम करने वाले बंगाल के नदी बचाओ जीवन बचाओ आंदोलन के साथी शामिल हैं। हमारी कोशिश है कि उनके साथ जुड़ें और देश में अहिंसक समाज रचना के निर्माण की दिशा में एक मजबूत आंदोलन खड़ा हो । अशोक भारत
संयोजक,आन्दोलन समिति
आंदोलन समिति के संयोजक के बैठक मैं उपस्थित न हो पाने के कारण अगले कार्यक्रम का रूपरेख नहीं बन पायी.
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.