प्रिय साथी,
48 वें अखिल भारतीय सर्वोदय समाज सम्मेलन का आमंत्रण भेजते हुए हम आत्मीय आनंद और गौरव का अनुभव कर रहे हैं। दारुण कोरोना काल की भीषण त्रासदी के 2 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब देश भर के सर्वोदय सेवक 48 वें सर्वोदय सम्मेलन के निमित्त जौरा में मिलेंगे, अपने बारे में और देश व दुनिया की परिस्थितियों के बारे में विचार एवं निवेदन पारित करेंगे।
आप को ज्ञात ही है कि अहिंसा के अन्यतम प्रयोग दस्यु समर्पण का यह स्वर्ण जयंती वर्ष है । सर्वोदय आन्दोलन का यह ऐसा गौरवशाली इतिहास है, जब हिंसा अहिंसा के सामने नतमस्तक हो गयी थी और उसके चरणों में अपने हथियार रख दिए थे। महात्मा गांधी के कालजयी विचार सत्य और अहिंसा की शक्ति के इस सफल प्रयोग को नए सिरे से देश और दुनिया के समक्ष रखने, विशेषकर नई पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ने व जगाने के लिए यह सर्वोदय सम्मेलन इस वर्ष विख्यात सर्वोदय नेता और सद्भावना के अग्रदूत स्वर्गीय एसएन सुब्बराव द्वारा स्थापित दस्यु समर्पण की कर्मभूमि ‘महात्मा गांधी सेवा आश्रम’ जौरा में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का घोषवाक्य है ‘शांति और न्याय के लिए युवा’। इस सर्वोदय सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्वोदय सेवक और चिंतक अमरनाथ भाई करेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि का नाम तय होते ही आपको सूचित किया जाएगा।
इस सर्वोदय सम्मेलन में कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम पंद्रह सौ की अधिकतम संख्या में ही सर्वोदय सेवकों का स्वागत कर पाएंगे, इसलिए आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप लोग अपने अपने प्रदेशों, संस्थाओं व संगठनों से सम्मेलन में शामिल होने वाले ऐसे प्रतिभागियों की सूची तैयार करें, जो सभी सत्रों में बैठें और चर्चा में सहभागी बनें। प्रतिभागियों की सूची सम्मेलन के कैंप कार्यालय के पते पर यथाशीघ्र भेजेंगे तो हमें संख्या और सुविधाओं के बीच तालमेल बैठाने में सहूलियत होगी। इस मर्तबा सम्मेलन के लिए रेलवे कंसेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए सभी प्रतिभागियों को अपने खर्चे से ही सम्मेलन में आना होगा अथवा स्थानीय स्तर पर प्रदेश या जिला सर्वोदय मंडल और सहमना संस्थाएं व संगठन खुद ही टिकट की व्यवस्था जुटाएंगे। सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200 होगा। प्रतिभागियों के भोजन एवं निवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी।
आपसे अनुरोध है सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए अपने-अपने राज्य और क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक, नृत्य, गीत, वाद्य आदि की तैयारी से आएंगे, तो सम्मेलन को ज्यादा रुचिकर बनाया जा सकेगा। सम्मेलन स्थल पर गांधी साहित्य, खादी व ग्रामोद्योग वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री के स्टॉल लगाए जाएंगे। यदि आपके राज्य में इस तरह का कोई उत्पादन या प्रकल्प चल रहा है तो आप भी अपने राज्य या संस्था का स्टाल लगा सकेंगे, लेकिन आप किस चीज का स्टाल लगाएंगे, इसकी सूचना हमें 15 मार्च तक आवश्यक रूप से देनी होगी। सम्मेलन स्थल के आस पास के दर्शनीय स्थल घूमने, देखने के लिए अलग से समय लेकर आएंगे तो अच्छा होगा। आशा है आप सपरिवार स्वस्थ व सानंद होंगे। आपसे इस आमंत्रण को स्वीकार करने का विनम्र अनुरोध है। मंगलकामनाओं सहित ! जय जगत !!
सम्मेलन की तारीख : 14, 15,16 अप्रैल 2022
सम्मेलन स्थल : महात्मा गांधी सेवा आश्रम,
जौरा, जिला- मुरैना (म. प्र.)
संपर्क : 1. रणसिंह परमार, सचिव, MGSA
मो. 9993592425
2. अविनाश काकड़े
मो. 9730216700, 8669179438
3. संतोष सिंह
मो. 9981694285, 9407882077,
4. अनीस कुमार, मो. 9971964569
नोट : जौरा पहुंचने के लिए ग्वालियर और मुरैना तक रेल सुविधा है। अपनी सुविधानुसार रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहां से जौरा के लिए बस पकड़नी होगी। जौरा ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 40 किमी और मुरैना से 30 किमी है।
विनीत
राजगोपाल पी. ह्वी. संतोष कुमार द्विवेदी
संयोजक सह संयोजक
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.