Spiritual

आज का विनोबा विचार – श्वेताश्वतर उपनिषद अंश मनोधी योग:

हमारे आध्यात्मिक साहित्य में कर्म योग, ज्ञान योग, ध्यान योग, आदि शब्द मिलते हैं।

यहां नया ही शब्द मिला है_ मनोधी _ योग:।

उसका एक अर्थ है मन और बुद्धि का योग मन और बुद्धि एक होना बड़ी बात है। अक्सर देखा जाता है , मन एक बात कहता है, बुद्धि दूसरी। पश्चिम के मानस शास्त्र में उसे हायर एंड लोअर माइंड कहते हैं । अगर मन और बुद्धि की टक्कर है, तो सुनना चाहिए बुद्धि का, मन का नहीं ऐसा सामान्यता कहा जाएगा लेकिन साधक के लिए तो यह प्राथमिक सूचना हुई। इंद्रिय, मन ,बुद्धि ,तीन उपकरण हैं । इनमें से इंद्रियों को मन में समेट लें तो दो ही रहते हैं ,मन और बुद्धि।

लेकिन मन और बुद्धि का भेद ही मिट जाए और मन बुद्धि में लीन हो जाए, बुद्धि जिसको अच्छा समझती है, वही मन को अच्छा लगे, इंद्रियों को भी वही भाये। तो आनंद ही आनंद है ।

गीता कहती है, समत्वम योग उच्यते। ज्ञानेश्वर महाराज ने उसका भाष्य किया है _ अर्जुना समत्व चित्तांचे । तेंचि सार जा योगांचे। जेव मन आणि बुद्धिचें। ऐक्य आधी।। समत्व किसको कहेंगे ? सामान्यतया फल मिले न मिले चित्तकी समता न डिगे। तो समत्व कहेंगे। परंतु यहां मन और बुद्धि की एकता को समत्व कहा ।

मनोधी योग; का दूसरा अर्थ है ,मन और बुद्धि को ईश्वर के साथ जोड़ना। दोनों ईश्वर में लीन हो जाएं। सारांश 1_ मन और बुद्धि के संघर्ष में बुद्धि को प्रमाण माने। 2 _ दोनों एक हो जाए , ऐसा प्रयत्न करें । 3_ दोनों का ईश्वर में योग हो, दोनों ईश्वर में लीन करें।

adminsj

Share
Published by
adminsj

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

1 month ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

1 month ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.