अर्न्तराष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर गांधी स्मारक भवन, चंडीगढ़ की ओर से एक साइकिल रैली आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ के पार्षद सौरभ जोशी ने झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की तथा स्वयं साइकिल चलाकर सुखना लेक तक गए। उन्होंने इस मौके पर लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि साइकिल एक ऐसा वाहन है, जो प्रदूषण नहीं फैलाता, मांसपेशियों को मजबूत करता है तथा बिमारियों की रोकथाम में मदद करता है।
इस अवसर पर सरदार अमनदीप सिंह ने भी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि पानी का सही इस्तेमाल करना, उसकी बर्बादी रोकना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम समन्वयक देवराज त्यागी ने कहा कि प्रदूषण कम करने की दृष्टि से निजी वाहनों का प्रयोग न करें तथा कार पूलिंग को अपनाए। कम दूरी पर आने जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करें, जिससे ईंधन का खर्च भी बचेगा तथा पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। गांधी स्मारक भवन की उप-प्रभारी पापिया चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में यह रैली आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण को बचाना तथा साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है। रैली प्रातः 6 बजे गांधी स्मारक भवन से शुरू होकर चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यक्रम में शामिल होते हुए सुखना लेक तक गई। इस कार्यक्रम में मेयर सबरजीत कौर तथा कमिश्नर आनंदिता ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में योग गुरू नरेश शर्मा, रमन शर्मा, देवराज त्यागी, आनंद, गुरप्रीत, पापिया चक्रवर्ती, अमित, विक्की, महेन्द्र, अमनदीप, देवीदास भारद्वाज, अनीश गर्ग, दिवीत त्यागी, नीरजा राव इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
-देवराज त्यागी
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.