Writers

बदलते परिवेश में खादी की परिभाषा

जिस तेजी से खादी के स्वरुप में परिवर्तन आता जा रहा है, वह खादी को बाजार अभिमुख बनाता जा रहा है. इसमें खादी क्राफ्ट, जो हाथ से काती और बुनी जाती थी, गौण होती जा रही है. इसका दूर दराज के गांवों के उन गरीब व स्वावलंबी खादी के कार्यकर्ताओं पर प्रतिकूल असर होगा. खादी ग्रामोद्योग आयोग और भारत सरकार की नीति भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है.

खादी वस्त्र नहीं, एक विचार था, जिसकी मूल भावना स्वदेशी और ग्रामोद्योगों के माध्यम से ग्राम स्वराज्य के साथ साथ विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और अंग्रेजी हकूमत को देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर करना था. विचार तो कमजोर हुआ ही, और अब तो खादी वस्त्र भी आखिरी सांस ले रहा है. बदलते परिवेश में खादी किसे कहें? ग्राहक यह कैसे सुनिश्चित करे कि वह शुद्ध खादी खरीद रहा है, न कि खादी के नाम पर और कोई कपड़ा. 1956 से पहले खादी वही थी, जो हमारी और आपकी साधारण समझ है. उसके बाद से खादी कानून के शिकंजे में जकड़ती चली गयी है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार से सम्बंधित स्थाई संसदीय समिति ने खादी की परिभाषा बदलने के लिए सुझाव मांगा था. हम इसके बारे में क्या सोचते हैं? कताई, बुनाई में ऊर्जा शक्ति का प्रयोग हो या नहीं? कितना हो, कैसे हो, इस बारे में ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है. हालाँकि चरखे को सौर ऊर्जा से चलाने का मन सरकार ने बना लिया है और इसे प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाया गया है, न कि खादी योजना के अंतर्गत.


यदि खादी विचार को बचाए रखना है तो सरकार से अधिक देश की खादी संस्थाओं को सोचना होगा. खादी जमात इस विषय पर दो भागों में विभक्त है. एक वर्ग चाहता है कि खादी पूर्व की भांति हाथ से कती हुई हो और उसका उपयोग वस्त्र स्वावलंबन के लिए हो. दूसरा वर्ग चाहता है कि टेक्नोलोजी का विकास हुआ है और ऊर्जा का प्रयोग रसोई से खेती तक होने लगा है, ऐसे में चरखे में भी उसका उपयोग होना चाहिए. इस विषय पर प्रयोग समिति अहमदाबाद और अन्य कई संस्थानों में शोध संपन्न हुए हैं और चल रहे हैं. इसे खादी ग्रामोद्योग आयोग के साथ साथ कई खादी संस्थाओं की मान्यता भी है.


खादी वस्त्र नहीं, विचार है
खादी क्या है, इसकी समझ समय समय पर बदलती रही है. जैसे गांधी जी ने वर्ष 1909 में हथकरघे को केंद्र बिंदु माना, जिसमें मिल के सूत का प्रयोग होता था. उन्होंने अपनी पुस्तक हिन्द स्वराज में चरखे का उल्लेख किया है. तब उन्होंने चरखा देखा नहीं था. जब वे 1915 में भारत आये, तो कोचरब आश्रम में करघे को चरखा समझकर कपड़ा बुनना आरम्भ किया. उसके लिए वे अहमदाबाद की मिलों से सूत लेते थे. 1915 में वे हाथ से कताई और हाथ से बुनाई की परिभाषा लाये. साबरमती आश्रम में आकर उन्होंने चरखे की खोज शुरू की, जब मिल के एक कर्मचारी ने उन्हें कहा कि सूत कातने वाला चरखा एक अलग यन्त्र है. साबरमती आश्रम की गंगा बहन ने बड़ौदा के बीजापुर गांव में चरखा देखा और इसकी सूचना गांधी जी को दी. गांधी जी ने आश्रम में चरखा मंगाया और कताई शुरू की. 1929 में गांधी जी की इच्छा हुई कि पूनी बनाने का काम भी हाथ से हो. इसी वर्ष उन्होंने अच्छी क्वालिटी के ज्यादा सूत कातने वाले ऐसे चरखे की खोज करने वाले को एक लाख के ईनाम की घोषणा की, जिसका निर्माण और मरम्मत गांव में ही हो सके. नमक सत्याग्रह के दौरान यरवदा जेल में उन्होंने चरखे पर संशोधन का कार्य जारी रखा. यरवदा जेल में दो चाक वाले चरखे की खोज हुई, इसलिए इसका नाम यरवदा चरखा रखा गया.


गांधी जी ने चरखा संघ का कार्य ट्रस्टीशिप के सिद्धांत के आधार पर किया. इसमें मुनाफे का कोई स्थान नहीं था. चरखा संघ की बचत अलग कोष में रखी जाती थी. अंग्रेज सरकार ने इसे संस्था की आय मानकर इस पर टैक्स लगाया. गांधी जी ने इसका इस आधार पर विरोध किया कि चरखा संघ सेवा करने वाली संस्था है, लाभ कमाने वाली संस्था नहीं है. अंततः चरखा संघ ने इंगलैंड के सर्वोच्च न्यायालय प्रिवी काउंसिल में अपील की, जिसने चरखा संघ को सेवा संस्था मान कर आयकर से छूट दी. 1956 में खादी ग्रामोद्योग आयोग के गठन के बाद हाथ से कताई और बुनाई छोड़कर अन्य सभी स्तर पर ऊर्जा के प्रयोग की अनुमति दे दी गयी और पहली बार अधिनियम में खादी की परिभाषा घोषित की गयी. “खादी का अर्थ है कपास, रेशम या ऊन के हाथ कते सूत अथवा इनमें से दो या सभी प्रकार के धागे के मिश्रण से भारत में हथकरघों पर बुना गया कोई भी वस्त्र.” 1977- ७८ में मानव निर्मित रेशे पोलिएस्टर को खादी में शामिल करने के लिए संसद में खूब चर्चा हुई. अंत में इसके प्रयोग की अनुमति दे दी गयी, पर इस रेशे से बने वस्त्र को खादी की परिभाषा में शामिल नहीं किया गया. इसे पोलिवस्त्र का नाम दिया गया, जिसमें पोलिएस्टर का मिश्रण 67 प्रतिशत तक हो सकता है. अम्बर चरखे में सौर ऊर्जा का प्रयोग कर अधिक सूत का उत्पादन करना ताकि कत्तिन को अधिक आय प्राप्त हो सके, इसके लिए एमगिरी (MGIRI) वर्धा, प्रयोग समिति, अहमदाबाद तथा कई प्राइवेट कंपनियों द्वारा पिछले 10 वर्षों में अनेक शोध किये गए हैं, जो खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा मानकीकरण की अंतिम प्रक्रिया में हैं.


खादी की नई परिभाषा क्या हो सकती है?
जिस तेजी से खादी के स्वरुप, प्रक्रिया, मांग आदि में परिवर्तन आता जा रहा है, वह खादी को बाजार अभिमुख बनाती जा रही है. इसमें खादी क्राफ्ट, जो हाथ से काती और बुनी जाती थी, गौण होती जा रही है. इसका दूर दराज के गांवों के उन गरीब कत्तिन, बुनकर या खादी के स्वावलंबी कार्यकर्ताओं पर प्रतिकूल असर होगा. खादी ग्रामोद्योग आयोग और भारत सरकार की नीति भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है.
सरकार द्वारा समय समय पर चरखे को सौर ऊर्जा द्वारा चलाने की वकालत लगातार की जा रही है. प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सौर ऊर्जा द्वारा चरखे को चलाये जाने की मान्यता तो खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बिना खादी ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम 1956 में संशोधन किये प्रदान कर दी है. इसके अतिरिक्त कुछ चुनी हुई खादी संस्थाओं को भी सौर ऊर्जा द्वारा चालित चरखे बांटे गए हैं, ताकि प्रयोगात्मक रूप से इसका अध्ययन किया जा सके. इसका असर समस्त वस्त्र उद्योग पर पड़ेगा, विशेष कर खादी पर, क्योंकि सरकार द्वारा मिल, पावरलूम, हैंडलूम व खादी को अलग अलग योजनाओं के अंतर्गत अनुदान व प्रोत्साहन की राशि तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इसलिए खादी की नई परिभाषा क्या हो, इसपर काफी विचार विमर्श की आवश्यकता है. निम्नलिखित तीन परिभाषाएं प्रस्तुत की जा रही हैं, इन पर गहन विचार विमर्श के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.


क्राफ्ट खादी वह वस्त्र है, जिसमें कताई, बुनाई, परिष्करण आदि चरणों के काम कारीगरों के हाथों से होते हैं और यह कारीगर की सृजनात्मक छाप को धारण करता है. खादी वह वस्त्र है, जिसमें पुनाई, कताई, बुनाई के काम विकेन्द्रित शैली में होते हैं और उसमें सौर ऊर्जा जैसी विकेन्द्रित और गैरपारंपरिक ऊर्जा का उपयोग होता है. ग्रीन खादी वह खादी है, जिसमें जैविक खेती और उसके बराबर की पर्यावरणीय सुरक्षा पद्धतियाँ उत्पादन के प्रत्येक स्तर पर अपनाई जाती हैं. इसकी कताई, बुनाई में सौर ऊर्जा का प्रयोग मान्य होगा.


खादी की परिभाषा पर चिंतन करने की आवश्यकता क्यों है? इसका एक बड़ा कारण वर्तमान खादी की परिभाषा के अनुरूप शुद्ध रूप से उत्पादन करने वाली खादी संस्थाओं और सर्वोदय विचार को मानने वाले लोगों की आत्मग्लानि है. वे ये मानते हैं कि खादी की कताई, बुनाई में बिजली का प्रयोग होता है, जिसे खादी ग्रामोद्योग आयोग ने खादी की परिभाषा में वर्जित किया है, उसी अनुरूप खादी का उत्पादन होना चाहिए, जो आजकल नहीं हो रहा है. खादी के नाम पर खादी भंडारों में मिल और हैंडलूम का भी कपड़ा बिकने लगा है. इससे खादी के कत्तिन और बुनकर के रोजगार पर प्रतिकूल असर हुआ है. खादी के उत्पादन पर सरकार 20 प्रतिशत सबसिडी भी प्रदान करती है. मिल और हैंडलूम का कपड़ा बिकने के कारण वास्तविक कत्तिन, बुनकर को इसका लाभ नहीं मिल पाता. आज के वैज्ञानिक युग में गांवों की रसोई तक में मिक्सी, दही बिलोने और पशुओं का चारा कटाने के लिए मशीनों और बिजली का प्रयोग होने लगा है. ऐसे में 4-6 घंटे हाथ से चरखा चलाना किसी के लिए भी अमानवीय है.


इन्हीं सब कारणों से खादी ग्रामोद्योग आयोग को खादी की परिभाषा बदलने पर विचार करना चाहिए, जिसमें ऊर्जा के प्रयोग की अनुमति हो और सरकारी सबसिडी का पैसा भी सही हाथों में जाए. हेरिटेज खादी का अलग से अस्तित्व बनाये रखने का भी प्रयास होना चाहिए.

Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.