Uncategorized

भूदान डायरी : बाबा को मिला था ईश्वरीय संकेत

बाबा ने इसे इस बात का ईश्वरीय संकेत माना कि अभी समाज में बहुत भूमिहीन लोग हैं, जिनको जमीन की जरूरत है, इसलिए हमें और जमीन मांगने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

बाबा का मानना था कि किसान का जीवन सबसे ज्यादा पवित्र है। वह परमेश्वर के ज्यादा नजदीक रहता है। बाबा विनोबा जिस दिन पहला भूदान प्राप्त हुआ, उस दिन बाबा बहुत बेचैन रहे और सोचते रहे कि हमने तो केवल 80 एकड़ जमीन मांगी थी, लेकिन यहां तो सौ एकड़ की प्राप्ति हो गई। बाबा ने इसे इस बात का ईश्वरीय संकेत माना कि अभी समाज में बहुत भूमिहीन लोग हैं, जिनको जमीन की जरूरत है, इसलिए हमें और जमीन मांगने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। बाबा की यात्रा 19 अप्रैल को नलगोंडा जिले के तंगलपल्ली गांव पहुंची। वहां भी बाबा को जमीन दान में मिली।

उस गांव से 11 मील की यात्रा करके बाबा सरवेल गांव पहुंचे। वहां बाबा ने कहा कि मेरी यात्रा का प्रयोजन यह है कि मैं आप लोगों से मिल सकूं, आपके सुख दुख सुन सकूं, आपसे संपर्क कर सकूं, आपसे संबंध कायम कर सकूं, इसीलिए आज आपके बीच आया हूं। दोपहर में भोजन के बाद बाबा प्रायः विश्राम करते थे, इस समय में कुछ पत्रों के जबाव आदि लिखना शामिल होता था। शाम को 5 बजे गांव वालों के साथ बात करते, उसके बाद प्रार्थना करते थे और रात को भगवान को याद करते हुए सो जाते थे। सबेरे फिर अगले मुकाम के लिए चल पड़ते।

इसलिए किसान का जीवन अत्यंत पवित्र है। अपार कष्ट सहने पर भी फसल आने पर वह यह नहीं मानता है कि यह फसल उसके कष्ट सहने से आई है। वह उसे परमेश्वर की कृपा ही समझता है। कदम-कदम पर वह परमेश्वर के प्रति कृतज्ञता महसूस करता है।

मानव देह का उद्देश्य यही है कि परमेश्वर से उसका नाता जुड़ जाए। किसान के जीवन में तो नित्य परमेश्वर का संबंध आता है। बारिश हुई, तो वह परमेश्वर का उपकार मानता है। नहीं हुई, तो उसी का स्मरण करता है। इसलिए किसान का जीवन अत्यंत पवित्र है। अपार कष्ट सहने पर भी फसल आने पर वह यह नहीं मानता है कि यह फसल उसके कष्ट सहने से आई है। वह उसे परमेश्वर की कृपा ही समझता है। कदम-कदम पर वह परमेश्वर के प्रति कृतज्ञता महसूस करता है। परमेश्वर का आधार केवल किसान को ही नहीं होता. सभी का यही हाल है।

मनुष्य की एक सांस भी परमेश्वर की इच्छा के बगैर नहीं चलती है। लेकिन परमेश्वर के साथ हमारा सीधा सम्बन्ध है, यह बहुत कम लोग महसूस करते हैं। किसान ज्यादा महसूस करता है। हमें अपने जीवन में हरएक काम का परमेश्वर के साथ संबंध जोड़ना सीखना चाहिए। अगर इस तरह हम भगवान से संबंध जोड़ सकें, तो हमें पता चलेगा कि उसने हमें कितना कुछ दिया है, कितनी नियामतें दी हैं। उसने हमें जो नियामतें दी हैं, वे बेहिसाब हैं।उनकी कोई गिनती नहीं हैं। उसने हम पर क्या उपकार नहीं किया है! परमेश्वर की देनों का हम ठीक उपयोग करें और उसका नियमित स्मरण करें, तो इस दुनिया में कोई मनुष्य दुखी नहीं रह सकता। हम काम क्रोध आदि को जीतें, एक दूसरे से प्यार करें, परमेश्वर की देनों का सदुपयोग करना सीखें,अपनी हरएक कृति का संबंध परमेश्वर से जोड़े, सुख और दुख में उसका स्मरण करें, तो सर्वोदय तो होकर ही रहेगा।

Co Editor Sarvodaya Jagat

View Comments

  • मैं सर्वोदय जगत का सच्चा कार्यकर्ता हु

Recent Posts

सर्वोदय जगत – 01-15 मई 2023

  सर्वोदय जगत पत्रिका डाक से नियमित प्राप्त करने के लिए आपका वित्तीय सहयोग चाहिए।…

6 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

1 year ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

1 year ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

1 year ago

इतिहास बदलने के प्रयास का विरोध करना होगा

इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की बैठक में बोले चंदन पाल इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की…

1 year ago

This website uses cookies.