गाँव की बैठकी में हरिजन भाइयों ने बाबा से कहा कि हम लोगों को खेती के लिए जमीन चाहिए। बाबा ने पूछा, कितनी? तो जबाब मिला, 80 एकड़। बाबा ने कहा कि अच्छा, एक अर्जी लिख दो, हम जरूर प्रयास करेंगे। बाबा ने सरकार से जमीन का इंतजाम करने के लिए कहने का मन बनाया, लेकिन अचानक उन्हें लगा कि इसमें तो समय बहुत लग जाएगा। उसी क्षण गांव के जो लोग सामने बैठे थे, उनसे ही बाबा ने पूछा कि सरकार तो न जाने कब जमीन दे या न भी दे पाए। क्या आप लोग अपने गांव के हरिजन भाइयों के लिए कुछ करने की सोंचेंगे? बाबा की यह बात सुनते ही सभा में से एक भाई, जिनका नाम रामचंद्र रेड्डी था, खड़े हो गए। उन्होंने नम्र भाव से कहा कि मेरे स्वर्गीय पिताजी की इच्छा थी कि अपनी कुछ जमीन इन भाइयों को दान में दी जाए। लिहाजा, मैं अपनी और अपने पांच भाइयों की ओर से सौ एकड़ जमीन आपके माध्यम से गांव के सपने इन भाइयों को भेंट करता हूं। और इसी घटना के साथ भूदान की अद्भुत गंगोत्री पोचमपल्ली में प्रकट हो गई।
पोचमपल्ली गांव जो सम्पूर्ण विश्व में अपने विशेष कार्य हेतु प्रख्यात हो गया, वह सात सौ घरों का एक गांव था. गाँव की बैठकी में हरिजन भाइयों ने बाबा से कहा कि हम लोगों को खेती के लिए जमीन चाहिए। बाबा ने पूछा, कितनी? तो जबाब मिला, 80 एकड़। बाबा ने कहा कि अच्छा, एक अर्जी लिख दो, हम जरूर प्रयास करेंगे। बाबा ने सरकार से जमीन का इंतजाम करने के लिए कहने का मन बनाया, लेकिन अचानक उन्हें लगा कि इसमें तो समय बहुत लग जाएगा। उसी क्षण गांव के जो लोग सामने बैठे थे, उनसे ही बाबा ने पूछा कि सरकार तो न जाने कब जमीन दे या न भी दे पाए। क्या आप लोग अपने गांव के हरिजन भाइयों के लिए कुछ करने की सोंचेंगे? बाबा की यह बात सुनते ही सभा में से एक भाई, जिनका नाम रामचंद्र रेड्डी था, खड़े हो गए। उन्होंने नम्र भाव से कहा कि मेरे स्वर्गीय पिताजी की इच्छा थी कि अपनी कुछ जमीन इन भाइयों को दान में दी जाए। लिहाजा, मैं अपनी और अपने पांच भाइयों की ओर से सौ एकड़ जमीन आपके माध्यम से गांव के सपने इन भाइयों को भेंट करता हूं। और इसी घटना के साथ भूदान की अद्भुत गंगोत्री पोचमपल्ली में प्रकट हो गई।
बाबा ने दूसरे दिन यह सोचकर आगे यात्रा करने का तय किया कि रामावतार में तो बंदरों से भी काम हुआ, तो आखिर हम तो आदमी हैं। मैं तो अहिंसा पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति ठहरा, जिस भगवान ने बंदरों से भी काम लिया, वह मुझसे भी ले ही लेगा.
बाबा ने अपना चिंतन प्रकट करते हुए कहा कि मुझमें इतनी शक्ति तो नहीं है, मैं तो शक्ति शून्य ठहरा, पर विश्वास शून्य नहीं हूं। मैं विश्वास पूर्ण हूं। अभी तो 100 एकड़ जमीन ही मिली है, लेकिन सम्पूर्ण देश के सारे भूमिहीनों के लिए मैं पांच करोड़ एकड़ जमीन मिलने का सपना देखना चाहता हूँ. यदि यह नहीं हो सके, तो फिर अहिंसा पर से विश्वास ही छोड़ दूं और निराशावादी बन जाऊं। लेकिन मैं न तो निराशावादी बनने को तैयार हूँऔर न हिंसावादी बनने को।अंतत: बाबा उस दिन रात मैं राम नाम लेकर सो गये।
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.