Uncategorized

भूदान डायरी; विनोबा विचार प्रवाह : भूदान पंचविध कार्यक्रम

जमीन के वितरण से लेकर भगवद्भक्ति तक का पंचविध कार्यक्रम सच्चे अर्थों में ग्रामराज्य, रामराज्य, लोकराज्य या स्वराज्य का स्वरूप होगा।  दुनिया तृषित होकर शांति की तीव्र खोज में है।

सबसे पहले अधिष्ठान को लें तो भूमि अधिष्ठान है, जिसका विषम बंटवारा ही समाज रचना की सारी अच्छाइयों को नष्ट कर रहा है। ऐसे में सबसे पहला काम विषमता दूर कर सही वितरण करना होगा। दूसरा काम ग्रामसेवा और जनसेवा के लिए अच्छी तालीम देकर और विषय वासना से मुक्त होने की दीक्षा देकर, वानप्रस्थ आश्रम का जीवन में पुनुरुद्धार करते हुए कार्यकर्ताओं का निर्माण करना होगा। इसी क्रम में तीसरा काम गांवों के औजारों को सुधारकर गांवों की कच्ची चीजों से छोटे छोटे धंधे खड़े करना और जमीन तथा मलमूत्र आदि के सदुपयोग की व्यवस्था बनाना। गांवों में कुएं हों, गायें हों, हरा भरा वातावरण रहे, तभी लोगों को गांव की ओर आकर्षित करने की वजह बन सकेगी। चौथा काम गांवों के लोगों को नई-नई कलाएं सिखाना, जिसमें अच्छी मोचीकला, अच्छी बढ़ईगीरी, अच्छी चित्रकारी, अच्छी लोहरगीरी, अच्छा संगीत, अच्छा वाद्य आदि हों। गांव को कलावान, खूबसूरत और सुंदर बनाएंगे, तो उसका आकर्षण और बढ़ेगा। पांचवी और अंतिम बात यह कि गांव के सभी लोग भगवान के भक्त बनें। हमारा गांव स्वयं में एक विद्यापीठ हो, जहां शहर के लोग संस्कार और धर्म की दीक्षा पाने के लिए आने की उत्कंठा रक्खें, ऐसा गांव बनाना है।

बाबा इसीलिए कहते थे कि हमारे आराध्यदेव हमारे देहात ही हैं। भारत के आराध्य देव नगरों में न होकर देहातों में ही हैं। हमारे गांव छोटे-छोटे रहेंगे। जैसे मां अपने छोटे बालक की खूब सार संभाल रखती है। जैसे लोग बालकृष्ण को पूजते हैं, वैसे ही हम गांवों की सेवा करेंगे। वहां सफाई, सहकार, स्वाबलंबन, विद्या प्रसार, विचार प्रसार आदि का वातावरण बनायेंगे। ऐसे गांवों में न कभी दंगा,फसाद होगा, न ऊंच-नीच का भाव रहेगा, न जाति भेद ही होगा।  आप देखेंगे कि इस तरह जमीन के वितरण से लेकर भगवद्भक्ति तक का पंचविध कार्यक्रम सच्चे अर्थों में ग्रामराज्य, रामराज्य, लोकराज्य या स्वराज्य का स्वरूप होगा।  दुनिया तृषित होकर शांति की तीव्र खोज में है। हिंदुस्तान में शांति की हवा है। यहां पर यह काम हो सकता है। -रमेश भइया

Co Editor Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

4 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

4 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

2 years ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.