कीनिया की जनता ने चीनी व्यापारियों के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। हजारों की संख्या में स्थानीय कारोबारी हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरकर ‘चाइनीज मस्ट गो’ के नारे लगा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी, चीनी व्यापारियों पर देश छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि चीनी कारोबारी और कंपनियां लोकल ट्रेडर्स को खत्म करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं। चीनी कारोबारी अपना सामान 45 फीसद तक सस्ता बेच रहे हैं। इसकी वजह से स्थानीय कारोबारियों को बहुत घाटा हो रहा है। कुछ स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि चीन के कारोबारी एक सुनियोजित योजना के तहत ऐसा कर रहे हैं, ताकि लोकल ट्रेडर्स को मार्केट से बाहर किया जा सके।
‘अफ्रीकन न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कीनिया ही नहीं, अफ्रीका के कई देशों में नई तरह की साजिश रची है। इसका मकसद स्थानीय बाजार पर कब्जा करना और स्थानीय कारोबारियों को रास्ते से हटाना है। इसके लिए वह कई तरीके के हथकंडे आजमा रहा है। चीन की इस हरकत से स्थानीय कारोबारी तबाह हो रहे हैं। उनका बिजनेस ठप होता जा रहा है। लोकल बिजनेस ऑर्गनाइजेशन ने चीन की इस साजिश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‘द अफ्रीका’ वेबसाइट के मुताबिक अगर सरकार ने वक्त रहते चीन की साजिश को न रोका तो आंदोलन हिंसक हो सकता है और इसका सीधा असर चीनियों की सुरक्षा पर पड़ सकता है।
-समता मार्ग
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.