News & Activities

डिजिटल इंडिया पालिसी पर गोविंदाचार्य का तीखा प्रहार

किसी जमाने में आरएसएस और भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले सुप्रसिद्ध चिंतक और विचारक गोविदाचार्य ने अपने एक इंटरव्यू में मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही डिजिटल इंडिया पालिसी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रिकल डाउन थ्योरी पर आधारित डिजिटल इंडिया नीति, एक विफल नीति है। उन्होंने बताया कि 150 विकासशील देशों में कई दशकों तक किये गए एक अध्ययन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भी यही राय है।


ट्रिकल डाउन थ्योरी ये मानती है कि आर्थिक विकास से अमीरों की आय बढ़ेगी तो उन गरीबों का भी फायदा होगा, जो इस विकास की प्रक्रिया में सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं। लेकिन उपरोक्त अध्ययन के बाद आईएमएफ भी यह मान चुका है कि अमीरों से गरीबों तक पैसे पहुँचने की ट्रिकल डाउन थ्योरी गलत है। इसी साल जारी एक रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा है कि इससे अमीर और अमीर होते जाते हैं और गरीब वहीं टिका रहता है।

गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या तो है ही, साथ ही लोगों की जो मूलभूत समस्याएं है, सरकार उन पर ध्यान न देकर ‘डिजिटल इंडिया’ में लगी है। स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन और डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, लेकिन जिन 238 जिलों के पानी में फ्लोराइड और आर्सेनिक मिला है, वहां लोगों की प्राथमिकता पीने का पानी है, कुछ और नहीं।

बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि जिस देश में ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों की इतनी बुरी हालत है, वहाँ सरकार की प्राथमिकता बुलेट ट्रेन कैसे हो सकती है? यहाँ नीयत पर नहीं, नीतियों पर तो सवाल उठ रहे हैं।

सरकार पर सीधा हमला करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार विदेशपरस्त और कारपोरेटपरस्त नीतियों पर चल रही है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार के दौरान भी अंधाधुन्ध वैश्वीकरण जारी था और देश में संकट की स्थिति थी, मगर आज तो स्थिति बहुत अधिक बुरी है।

Sarvodaya Jagat

Recent Posts

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

5 days ago

सर्वोदय जगत – 01-15 मई 2023

  सर्वोदय जगत पत्रिका डाक से नियमित प्राप्त करने के लिए आपका वित्तीय सहयोग चाहिए।…

8 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

1 year ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

1 year ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

1 year ago

This website uses cookies.