सर्व सेवा संघ कार्यसमिति की बैठक में देश में फासिस्ट ताकतों के खिलाफ समान विचारधारा के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने पर सहमति बनी और इस संदर्भ में एक टीम का गठन किया गया, जो इस संबंध में समान उद्देश्यों को लेकर यात्रा कर रहे अन्य संगठनों और उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करके आपसी सामंजस्य स्थापित करेगी। लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश भर में विभिन्न समूहों द्वारा संचालित कार्यक्रमों को सर्व सेवा संघ अपना आम समर्थन देता है तथा सर्वोदयी कार्यकर्ताओं से ऐसे प्रयासों में हरसंभव सहयोग करने का अपील करता है।
बागनान के बंगालपुर स्थित महिला विकास संस्थान में दो दिन चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में देश की गंभीर स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए गांधीजनों की भागीदारी पर विचार किया गया। लगभग सभी सदस्यों ने ऐसे संकट के समय सर्व सेवा संघ को और अधिक सक्रिय करने पर ज़ोर दिया।
कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से प्रोफेसर सोमनाथ रोड़े को सर्वोदय समाज का संयोजक नियुक्त किया तथा अगले वर्ष होने वाले सर्वोदय समाज सम्मेलन के लिए उन्हें टीम बनाने की जिम्मेदारी दी, ताकि समय रहते आयोजन की पूर्व तैयारी हो सके। सर्व सेवा संघ के अगले प्रबंधक ट्रस्टी की जिम्मेवारी शेख हुसैन को सौंपी गई तथा संगठन को चुस्त बनाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गिरजा सतीश को झारखंड सर्वोदय मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी की बैठक में देशभर में खादी के काम को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों एवं युवा शिविरों के आयोजन के अतिरिक्त सर्व सेवा संघ के सांगठनिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। देश भर में गांधी और विनोबा के विचारों की प्रासांगिकता के विस्तार के लिए सर्व सेवा संघ द्वारा प्रकाशित की जा रही ‘सर्वोदय जगत’ पत्रिका के प्रचार-प्रसार व प्रकाशन के कार्य को व्यवस्थित करने पर भी बातचीत हुई।
16 अक्टूबर 2022 की सुबह सर्व सेवा संघ एवं महिला समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ नारे के साथ एक पदयात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय महिला-पुरुष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों सहित लगभग 100 से अधिक लोग शामिल हुए।
बैठक में सर्व सेवा संघ के महामंत्री गौरांग महापात्र, ट्रस्टी अशोक कुमार शरण, शेख़ हुसैन, आशा बोथरा, अरविंद अंजुम, प्रो सोमनाथ रोड़े, अविनाश काकड़े, बजरंग सोनावने, अरविंद कुशवाहा, डॉ विश्वजीत, विश्वजीत घोरई, रमेश दाणे, शुभा प्रेम, इस्लाम हुसैन, रामधीरज, रवीन्द्र सिंह चौहान, जवरीमल वर्मा, टीआरएन प्रभु और संतोष साहू नटराज सहित प्रदेश सर्वोदय मण्डलों के अध्यक्षों, संयोजकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
-इस्लाम हुसैन, अध्यक्ष उत्तराखंड सर्वोदय मंडल
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.