स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के वरिष्ठ समाजवादी डॉ जीजी पारीख ने बीते वर्ष 99 वें वर्ष में प्रवेश किया। हर वर्ष उनके जन्मदिन पर मुंबई के समाजवादी, उनके साथ बैठते हैं और समाजवादी विचार को आगे बढ़ाने की कुछ योजनाएं बनाते हैं। इस बार जीजी पारीख ने आर्थिक विकल्पों पर बात की, वैकल्पिक अर्थव्यवस्था पर अपने विचार साझा किये। वे यूसुफ मेहर अली सेंटर के माध्यम से वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का ग्रामीण विकास मॉडल विकसित करने के लिए 1961 से सतत रूप से प्रयासरत है। सेंटर का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन ने 1966 में किया था।
जीजी कहते हैं कि केवल राजनीतिक परिवर्तन से बात नहीं बनेगी। वे इसे संपूर्ण विपक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं। जीजी के अनुसार गांधी जी ने चरखा, खादी, आत्मनिर्भर गांव तथा केवल जरूरतें पूरी करने के लिए ही न्यूनतम प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के विचार के माध्यम से देश के समक्ष वैकल्पिक आर्थिक दर्शन रखा था। यदि उसे स्वीकार किया गया होता तो आज देश में विषमता, बेरोजगारी, शहरीकरण, पर्यावरण संकट जैसी समस्याएं इतना विकराल रूप धारण किए दिखलाई नहीं पड़ती।
जीजी परीख गत कई वर्षों से समाज में बढ़ती सांप्रदायिकता के परिणामस्वरूप नफरत, घृणा और हिंसा के वातावरण को खत्म करने के लिए कुछ ठोस करने का लगातार सुझाव दे रहे थे। उसी का परिणाम है कि बीते वर्ष 9 अगस्त को अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई से ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत देश भर में 300 से अधिक पदयात्राएं हुईं। 2023 में भी 26 से 30 जनवरी तक पलवल से दिल्ली के बीच पदयात्रा की जा रही है।
इस अभियान का दूसरा चरण पूरा होने के बाद क्या? इस प्रश्न के जवाब में डॉ जीजी पारीख समाजवादियों से बार-बार कहते हैं कि उन्हें गांधीजी से सीखना चाहिए कि कैसे समाज को अपने कार्यक्रमों के जरिए बदलाव के लिए तैयार किया जा सकता है। सब काम सरकार करेगी, इस सोच को बदलने की जरूरत है। सब काम सत्ता में आकर ही होगा, इस सोच से भी काम चलने वाला नहीं है। कोई भी सरकार हो, समाज, देश और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं, यह सोचने के साथ-साथ वैसा ही करना भी होगा।
जीजी कहते हैं कि ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान’ शुरू करने के पीछे समाजवादियों और गांधीवादियों की सोच यह है कि हिंदुओं के मन में भरे जा रहे नफरत के जहर को फैलने से कैसे रोका जाए। इसके बारे में कुछ कार्यक्रम बनाये जाने चाहिए। जो लोग या संस्थाएं नफरत फैलाने वालों के खिलाफ हैं, उनको कैसे एकजुट किया जाए, कैसे मोटिवेट किया जाए, इस दिशा में काम किया जाना चाहिए। इसका पहला प्रयोग तमाम समाजवादियों को इकट्ठा करके, उनका एक फ्रंट बनाकर यूसुफ मेहर अली सेंटर से किया गया। दूसरा प्रयोग तमाम समाजवादियों और संस्थाओं को इकट्ठा करके उनको कैसे मजबूत किया जाए, इस पर किया गया। इसके परिणामस्वरूप कुछ समाजवादियों, गांधीवादियों एक्टिविस्टों और पर्यावरणविदों ने नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान शुरू किया।
उनकी सोच है कि हम जो करते हैं, वह काफी नहीं है। वे मानते हैं कि इतने भर से काम नहीं चलेगा। नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा के जरिए हम कुछ नए लोगों तक पहुंचे भी हैं, लेकिन इतने भर से संतोष नहीं किया जा सकता। हमें उनके बीच जाना है, जिनके अंदर नफरत का जहर फैल रहा है। लेकिन हमारे सामने यह सवाल खड़ा होता है कि हम उनके सामने कैसे जाएं? उनसे संवाद कैसे करें? उनका हृदय परिवर्तन कैसे करें?
जीजी का मानना है कि समाजवादी और गांधीवादी यदि आदिवासियों, दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के मोहल्ले और घरों में जाकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो उनके मन में जो नफरत भरी है, उसे मिटाने में सफलता मिलेगी। वे कहते हैं कि हम संविधान के मूल्यों की बात तो करते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि राजनीति के साथ राजनीतिक अर्थव्यवस्था भी होती है। सरकार रोजगार तो दे नहीं पाएगी, क्योंकि सभी जगह कारपोरेटीकरण किया जा रहा है। हमें रोजगार लोक आधारित व्यवस्था के माध्यम से पैदा करना पड़ेगा।
जीजी का सर्वाधिक जोर चरित्र निर्माण पर होता है, उनका कहना है कि नए मनुष्य के निर्माण से ही नए समाज का निर्माण संभव है, इसके लिए मनुष्य की सोच बदलनी होगी। कथनी और करनी में सामंजस्य बैठाना होगा। उद्देश्य हासिल करने के लिए साधनों की शुचिता पर ध्यान देना होगा। यदि विचार यह हो कि शराब और पैसा बांटकर या हिंसा फैलाकर या कोई और तिकड़म करके कैसे भी सत्ता हासिल की जाए, तब कोई बदलाव संभव नहीं है।
समाजवादियों की बार-बार टूट को लेकर वे कहते हैं कि हमें सही मायने में लोकतांत्रिक होना पड़ेगा। संगठन में या चुनाव में हार स्वीकारने की आदत डालनी होगी। हार गए तो संगठन तोड़ देंगे, लोकतांत्रिक फैसले का सम्मान नहीं करेंगे, यह ठीक नहीं है। वैचारिक बहस टूट में नहीं बदलनी चाहिए। पार्टी पर व्यक्तिवाद हावी नहीं होना चाहिए।
-डॉ सुनीलम
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.