Writers

ग्लोबल वार्मिंग ने पैदा किया जीवन पर संकट!

मानव जीवन का अस्तित्व प्रकृति के संतुलन पर आधारित है. विकास की अंधी दौड़ में मानव समाज प्रकृति को व्यापक तौर पर क्षतिग्रस्त कर चुका है. वर्तमान वस्तुस्थिति यह है कि अपनी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है. भौतिक विकास के जिस आयाम तक हम अपनी प्रकृति को खींच लाये हैं, वहां से मानव जाति का अस्तित्व अंधकारपूर्ण दिख रहा है.

इटली की टाइबर नदी पर दो हजार साल पहले रोमन सम्राट नीरो द्वारा बनवाया गया पुल, जिसके अवशेष पानी में डूबे रहते हैं, इस बार नदी के सूखने के कारण देखे जा सकते हैं. यह सूचना इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए उत्सुकतापूर्ण हो सकती है, किंतु पर्यावरण की दृष्टि से चिंताजनक है. यह अपवाद नहीं है. ‘पो’ (इटली की गंगा),आरनो, एनीऐन आदि नदियां भी सूखे का सामना कर रही हैं. आर्बीटेलो लैगुन का जल इतना गर्म हो गया है कि जलीय जीवन मरने लगे हैं. फ्रांस और स्पेन में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. यूरोप, जो सामान्यतः ठंडा महाद्वीप माना जाता है, भीषण गर्मी की मार से कराह रहा है.

केवल यूरोप, अमेरिका या एशिया ही नहीं, आज पूरी दुनिया तप रही है. भारत में कई स्थानों पर तापमान 48 से लेकर 50 डिग्री तक जा पहुंचा है. इस साल की गर्मी में पिछले 122 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. धरती का बढ़ता हुआ तापमान अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आ रहा है, जैसे बढ़ता जल संकट, विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आमद, फसलों को नुकसान और उससे उपजता खाद्य संकट. आइये, विचार करें कि इसकी मूल वज़ह क्या है.

आज जिस संकट से हम जूझ रहे हैं, वह कोई आकस्मिक घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित रूप से आमंत्रित एक समस्या का प्रतिफल है. दूसरे शब्दों में कहें तो पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा पर्यावरण के अंतहीन शोषण का दुष्परिणाम है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो औद्योगिक क्रांति के पश्चात अब तक धरती के औसत तापमान में करीब 1.6 डिग्री सेल्शियस की बढ़ोत्तरी हुई है. इस वृद्धि का आधा हिस्सा मात्र पिछले 5 दशक की ‘विकास यात्रा’ का परिणाम है. अगर वर्ष 2100 तक यह वृद्धि 2 डिग्री तक पहुंच गयी तो यह मानव जीवन के अस्तित्व के लिए चुनौती साबित होगी. इससे लू की तीव्रता और नियमितता 30 गुना तक बढ़ सकती है.


ग्लोबल वॉर्मिंग के मुख्य कारकों में कार्बन डाइऑक्साइड, मेथेन, जलवाष्प, ओजोन, नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन्स जैसी ग्रीन हाउस गैसों का तेजी से बढ़ता उत्सर्जन है, जिसके स्रोत हैं जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि) के अधिकाधिक प्रयोग.

औद्योगिक क्रांति के बाद से अब तक पृथ्वी के पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 30 प्रतिशत बढ़ गई है. पिछले 25 वर्षों में ही इसका उत्सर्जन 40 फ़ीसदी बढ़ा है. इस समय वातावरण में उपस्थित CO2 पृथ्वी के आठ लाख साल के इतिहास में चरम पर है. यूरोप एवं अमेरिका के साथ ही भारत कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करने वाले दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है. अनुमान है कि देश में तक़रीबन 250 करोड़ मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन होता है. इधर दुनिया भर में वनक्षेत्र सिकुड़ते जा रहे हैं. भारत में ही पिछले 10 वर्षों में लगभग चार फ़ीसदी तथा 20 वर्षों में साढ़े पांच फ़ीसदी वन क्षेत्र घटे हैं. तुलनात्मक रूप से देखें तो यह करीब 100 करोड़ टन CO2 उत्सर्जन के समतुल्य है.

भूमंडलीय ऊष्मीकरण ने जलचक्र के पैटर्न को व्यापक तौर पर प्रभावित किया है. भारत में वैश्विक वर्षा का लगभग चार प्रतिशत पानी बरसता है. यहां प्रति वर्ष औसतन 114 सेमी वर्षा होती है और औसतन प्रति वर्ष 4000 घन किमी वर्षा का जल उपलब्ध होता है. जिसमें से मात्र 1869 घन किमी सतही जल और भूजल के रूप में प्राप्त होता है. इसमें से भी हम केवल 60% का ही उपयोग कर पाते हैं.

यूनिसेफ के अनुसार भारत की आधी आबादी शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता से जूझ रही है. देश के कुल 718 जिलों में से दो तिहाई जिले जल संकट का सामना कर रहे हैं. प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष पानी की उपलब्धता के मामले में भारत विश्व में 133 वें स्थान पर है। वर्ष 2025 तक भारत के कई हिस्सों में पानी की पूर्णतः कमी का सामना करना पड़ेगा.

भारत में प्रति वर्ष होने वाली लगभग दो लाख मौतों का कारण साफ पानी का अभाव होता है. जल गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार भारत दुनिया में 120 वें स्थान पर है. नीति आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में माना है कि देश की 60 करोड़ आबादी के सामने इस समय गंभीर जल संकट है. आयोग के अनुसार वर्ष 2030 तक देश में स्वच्छ पेयजल की मांग वर्तमान आपूर्ति के मुकाबले दो गुना तक बढ़ जाने की संभावना है.

पर्यावरण के क्षरण ने कई विरोधाभासों को जन्म दिया है. एक तरफ जहां भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्से पानी की कमी के संकट से जूझ रहे हैं एवं वर्षा को तरस रहे हैं, वही दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत बाढ़ की विकराल समस्या का सामना कर रहा है. पिछले दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण असम के अलावा मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में हज़ारों लोग बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. अब तक लगभग 60 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि 50 लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं.

हिमनद (ग्लेशियर) तेजी से पिघल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप सागरों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. आर्कटिक महासागर की तीन चौथाई हिस्से की बर्फ पिघल चुकी है. IPCC के एक अध्ययन के अनुसार, आशंका है कि 2050 तक हिमनद बिल्कुल समाप्त हो जाएंगे. वर्ष 2005 से 2015 के बीच प्रति वर्ष समुद्र के जलस्तर में 3.6 मिलीमीटर की वृद्धि हुई है. अनुमानतः वर्ष 2100 तक यह बढ़ोत्तरी 60 सेंटीमीटर से लेकर एक मीटर तक हो सकती है. आशंका है कि इस कारण मात्र अगले 100 वर्षों में ही चेन्नई समेत दुनिया के कई शहर समुद्र में समा सकते हैं.

इंसानी कुकृत्य से व्याप्त प्रदूषण का दंश सिर्फ धरती ही नहीं, बल्कि महासागर भी भुगत रहे हैं. हमारे महासागर प्रकृति-चक्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. सम्पूर्ण सृष्टि के जीवों के श्वसन के लिए जितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, उसके 50 फीसदी हिस्से की पूर्ति महासागरों द्वारा होती है. साथ ही श्वसन से उत्सर्जित कुल CO2 का 25 फ़ीसदी का अवशोषण भी महासागर ही करते हैं.परंतु बढ़ती हुई ग्लोबल वॉर्मिंग और ग्रीन हॉउस गैसों के उत्सर्जन के कारण महासागरीय जल का पीएच मान कम हो रहा है, जिससे अम्लीयता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. धरती पर सिकुड़ते वन क्षेत्र के कारण CO2 के अवशोषण का दबाव महासागरों पर बढ़ता जा रहा है. एक बड़ा खतरा प्लास्टिक अपशिष्ट का है. एक शोध के अनुसार प्रतिवर्ष तक़रीबन 80 लाख टन प्लास्टिक अपशिष्ट महासागरों में पहुंच रहा है. साथ ही कच्चे तेल का रिसाव एवं सागर में होने वाले खनन समुद्र में प्रदूषण के अन्य कारक हैं.


इसके अतिरिक्त कचरा, सीवेज तथा उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विषैले केमिकल, कृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक एवं खादों का रसायन नदियों के जरिए महासागरों तक पहुंच रहा है. इसके चलते महासागरीय पारिस्थितिकी तन्त्र (इकोसिस्टम) नष्ट होता जा रहा है. सागरीय जीव-जंतु संकट ही नहीं, विश्व का दूसरा सबसे समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, प्रवाल भित्तियाँ (कोरल रीफ) प्रदूषण की मार से संकट में हैं.

ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से क़ृषि भी अछूती नहीं है. इसके कारण पहले से मौजूद खाद्य संकट में और वृद्धि हुई है. इसी आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने इस साल गेहूं के निर्यात पर स्थाई रूप से रोक लगा दी. संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि बढ़ती आबादी को देखते हुए वर्ष 2050 तक अनाजों का उत्पादन तीन अरब टन प्रति वर्ष करना होगा, जो हालिया वर्षों में करीब 2.1 अरब टन रहा है.

इसके मद्देनजर दुनिया भर में खेती योग्य जमीन की बढ़त के लिए तेजी से जंगलों को साफ किया जा रहा है, किंतु अधिक उपज का लालच वातावरण को नष्ट कर रहा है. भारत जैसे देश, जो सघन आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं, अपने सीमित क्षेत्र में अधिक से अधिक अनाजों का उत्पादन करना चाहते हैं. इस फेर में बहुतायत के साथ प्रयोग किये जाने वाले कृत्रिम रसायन, मिट्टी की गुणवत्ता को नष्ट करने के अलावा ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव में भी लगातार बढ़ोत्तरी कर रहे हैं. साथ ही निर्वनीकरण (डिफारेस्टशन) की तेज गति के कारण मिट्टी का कटाव भी बढ़ता जा रहा है.
भीषण गर्मी के चलते जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं आम हो चली हैं. हाल में ही उत्तरी स्पेन के नवारा के जंगलों में लगी आग के कारण हजारों हेक्टेयर जंगल जल गये. उधर ग्रीस का इविया द्वीप भी दावानल से जूझ रहा है. जंगल की आग से जानवर बेघर हो जाते हैं और नए स्थान की तलाश में वे शहरों की ओर आते हैं, जिससे इंसानों के साथ उनका टकराव बढ़ता है. वनों की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों में भी भारी कमी आती है, जिसकी पुनर्प्राप्ति में भी लंबा समय लगता है. यह मात्र पर्यावरणीय नुकसान नहीं, बल्कि संसाधनों पर भी चोट है. भारत भी इससे जूझ रहा है. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग ने देश में वनाग्नि से होने वाली वार्षिक हानि को 440 करोड़ रुपये आंका है.

मुनाफे की अंधी दौड़ में शामिल पूंजीवाद एवं उसके कदमों तले पड़ी सरकारें, मानव अस्तित्व बचाने में नहीं, बल्कि लाभ के गुणा-गणित में लगी हैं. वर्ष 2015 की पेरिस संधि और 2021 के COP-26 की वार्ता को देखकर प्रतीत नहीं होता कि वैश्विक सरकारें इस विनाश के विरुद्ध कोई कारगर कदम उठाने को उत्सुक है. इनसे किसी प्रकार की उम्मीद मूर्खता होगी. तब मूल प्रश्न यह है कि आम लोग इस विनाश को कैसे रोक सकते हैं? इसका उत्तर सरल है. साइकिल और पैदल यातायात को तरजीह दीजिए, लंबी दूरियों के लिए सार्वजनिक यातायात के साधनों का प्रयोग कीजिए. नित नए उत्पाद खरीदने से बचिए एवं पुरानी चीजों को फेंकने के बजाय उन्हें मरम्मत करा के प्रयोग में लाइए. जीवाश्मीय ईंधनों के तर्कहीन उपयोग को रोकिये. ऊर्जा जरूरतों के लिए स्वच्छ ऊर्जा साधनों, जैसे सौर ऊर्जा की तरफ बढ़िये. धारणीय विकास के संबंध में समाज को जागरूक बनाइए. जितना अधिक संभव हो, वृक्षारोपण का प्रयास कीजिए. पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहिए और दूसरों को भी जागरूक कीजिए. सबसे जरूरी है कि अपनी सरकारों पर पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने का दबाव बनाइये.

एलियोनोरा ड्यूज कहते हैं, ‘यदि आकाश का नीलापन आपकी आत्मा को खुशियों से भर देता है, हरी घास के पत्तियों को निहारते हुए आपके अंदर कुछ होता है, यदि कुदरत की छोटी-छोटी चीजें आपको संदेश देती प्रतीत होती हैं तो समझ लीजिए आपकी आत्मा जीवित है.’ मानव जीवन का अस्तित्व प्रकृति के संतुलन पर आधारित है. विकास की अंधी दौड़ में मानव समाज प्रकृति को व्यापक तौर पर क्षतिग्रस्त कर चुका है. वर्तमान वस्तुस्थिति यह है कि कि अपनी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है. भौतिक विकास के जिस आयाम तक हम अपनी प्रकृति को खींच लाये हैं, वहां से मानव जाति का अस्तित्व अंधकारपूर्ण दिख रहा है. अतः तत्क्षण प्रकृति के संबंध में ठोस निर्णयों एवं प्रतिबद्ध प्रयासों की महती आवश्यकता है.

-शिवेन्द्र राणा

Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत – 01-15 मई 2023

  सर्वोदय जगत पत्रिका डाक से नियमित प्राप्त करने के लिए आपका वित्तीय सहयोग चाहिए।…

7 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

1 year ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

1 year ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

1 year ago

इतिहास बदलने के प्रयास का विरोध करना होगा

इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की बैठक में बोले चंदन पाल इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की…

1 year ago

This website uses cookies.