Editorial

हर गांव और मोहल्ले में अपनी शांति और सुरक्षा समिति ज़रूरी

ज़रूरी है कि हम अपने पड़ोस, गांव और मोहल्ले में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का महत्व समझायें और इसके अनुकूल माहौल बनायें, निगरानी समितियां बनायें और जो लोग भारत को पाकिस्तान की राह पर ले जाना चाहते हैं, उनके इरादों को जड़मूल से नष्ट करें.

सुख और शांति हर व्यक्ति, परिवार और समाज की बुनियादी ज़रूरत होती है. अनुभवी लोगों ने यह भी कहा है कि समाज में सभी लोग सुखी हों. अकेले अपने के सुख से काम नहीं चलता, अगर आपके आसपास समाज के लोग सुखी न हों. सुख के लिए शांति सबसे ज़रूरी है. अगर समाज में शांति नहीं है तो चाहे जितने भौतिक सुख- सम्पदा, धन- दौलत हों, आप सुखी नहीं हो सकते.

अतीत में राज्य नाम की संस्था इसीलिए बनायी गयी थी कि समाज में शांति व्यवस्था क़ायम रहे. क़ानून का राज हो। राज्य एक ईमानदार रेफ़री की तरह बिना पक्षपात सभी समुदायों, धर्मों के लोगों को न्याय दे. गलत करने वाले को दंड दे और पीड़ित को संरक्षण. राज्य की जिम्मेदारी है कि समाज में सब नागरिकों को बराबरी का दर्जा हो, सबको उन्नति के समान अवसर मिलें और कमजोर को विशेष अवसर मिले।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को कमजोर करने के उद्देश्य से ब्रिटिश हुकूमत ने भारतीय समाज को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने के लिए कुछ व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित किया। इन्हीं संगठनों की उन्मादी और हिंसक गतिविधियों के चलते भारत का बंटवारा हुआ। लेकिन धर्म आधारित पाकिस्तान का क्या हाल हुआ, हम सब जानते हैं। अगर धर्म ही राष्ट्र का आधार होता तो बांग्लादेश अलग न होता। अगर धर्म राष्ट्र की एकता का आधार होता, तो आज के पाकिस्तान में मस्जिदों में बम धमाके न होते, लोगों की जानें न जातीं।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने धर्म आधारित पाकिस्तान बन जाने के बावजूद, संविधान सभा में लम्बी बहस के बाद सोच समझकर एक ऐसे लोकतंत्रात्मक गणराज्य की स्थापना की, जिसकी बुनियाद में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्य थे। सभी धर्मों और समुदायों को बराबरी का दर्जा दिया गया। जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध और हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे थे, वे महात्मा गांधी की हत्या के अपराध बोध से दब गए और बहुत दिनों तक ख़ामोश रहे। लेकिन नए भारत में हिंदुओं के वर्चस्व का बीज जीवित रहा। स्वतंत्रता आंदोलन की पीढ़ी और विचारधारा जैसे-जैसे कमजोर पड़ी, इनका दायरा और उन्माद बढ़ता गया।

विडम्बना यह कि यह सारा उन्माद मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर है और राज्य की मशीनरी के संरक्षण में हो रहा है। एक तरह से इसे राज्य प्रायोजित धार्मिक उन्माद कह सकते हैं। अपने धर्म का पालन करने के लिए हथियार लेकर दूसरे धर्म के लोगों की आबादी में और उनके पूजा घरों के सामने भड़काऊ नारे लगाना हिंदुओं के किस धर्म ग्रंथ में लिखा है? दुर्भाग्य की बात है कि पढ़े लिखे मिडिल क्लास की मौन सहमति भी इस उन्माद को मिल रही है। ऐसे में रास्ता क्या है? अहिंसा और शांति के प्रतीक महात्मा गांधी आश्रम, जौरा से आह्वान हुआ है कि इस उन्माद का मुक़ाबला करने के लिए,‘हर घर गांधी और हर घर संविधान’ पहुंचाया जाए।

हर घर गांधी इसलिए कि गांधी आम आदमी की ताक़त हैं। पूरी दुनिया में गांधी ही एक मिसाल हैं, जो आम आदमी को अन्याय से अहिंसक ढंग से प्रतिकार करने की ताक़त देते हैं। एक गांधी ही हैं, जो सत्याग्रह के लिए स्वयं कष्ट सहकर अन्यायी के हृदय परिवर्तन की कला सिखाते हैं। एक गांधी ही हैं, जिन्होंने रामायण, गीता, क़ुरान और बाइबिल सबका अध्ययन करके कहा कि ईश्वर एक है, उस तक पहुँचने के रास्ते अनेक हो सकते हैं। एक गांधी ही हैं, जो बुढ़ापे में भी साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए एकला चले और अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हर घर संविधान इसलिए कि लोगों को हर समय याद रहे कि भारत में क़ानून का राज है और सरकार के लिए हर धर्म समान होना चाहिए। सरकार किसी हालत में न तो एक धर्म को बढ़ावा दे सकती है और न ही एक धर्म की हमलावर और उन्मादी भीड़ को संरक्षण।

आज जो हालात हैं, उनमें भारत की सिविल सर्विस और पुलिस बल की बड़ी ज़िम्मेदारी है। हमारे दंड विधान आईपीसी, सीआरपीसी में शांति व्यवस्था क़ायम करने की पूरी शक्ति इनके पास है, ये अगर राजनीतिक आकाओं के इशारे पर पक्षपात करते हैं तो यह पूर्णतया गैरक़ानूनी है। पर इसका मतलब यह नहीं कि आम आदमी हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहे और मुट्ठी भर उन्मादी समाज की शांति भंग करते रहें। हमें समझना होगा कि यह रास्ता अराजकता की ओर जा रहा है, जिसमें किसी का भला नहीं होगा. वैसे ही अस्सी करोड़ लोग दो जून की रोटी के लिए सरकारी सहायता पर आश्रित हैं। हालात और ख़राब होंगे तो क्या होगा? समझदार देश, समाज विज्ञान और तकनीकी के रास्ते आर्थिक प्रगति और ख़ुशहाली की तरफ़ बढ़ रहे हैं और हम क़बीलाई जंगलराज की ओर लौट रहे हैं.

दूर कहीं जाकर मंच से संविधान, गांधी और सामाजिक सद्भाव के लिए भाषण देना आसान है, लेकिन हम जहां रहते हैं, अपने मोहल्ले और पड़ोस के लोगों से बात नहीं करते। ज़रूरी है कि हम अपने पड़ोसगांव और मोहल्ले में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का महत्व समझायें और इसके अनुकूल माहौल बनायें, निगरानी समितियां बनायें और जो लोग भारत को पाकिस्तान की राह पर ले जाना चाहते हैं, उनके इरादों को जड़मूल से नष्ट करें. हमें अयोध्या का उदाहरण याद है. छह दिसंबर की वह काली रात, जब बाहर से आये उन्मादी कारसेवक मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर जला रहे थे, स्थानीय अयोध्यावासी हिन्दुओं ने उन्हें अपने घरों में संरक्षण देकर बचाया. इसलिए हर घर गांधी और हर घर संविधान के साथ- साथ हमें हर गांव और मोहल्ले में अपनी शांति और सुरक्षा समितियों का भी गठन करना होगा.

-राम दत्त त्रिपाठी

Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

4 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

4 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

2 years ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.