महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में आगामी 12 से 16 अप्रैल के बीच प्रस्तावित सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति, अधिवेशन और सर्वोदय समाज के 48वें सम्मेलन का आयोजन अपरिहार्य परिस्थितियों में स्थगित कर दिया गया है.
महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में आगामी 12 से 16 अप्रैल के बीच प्रस्तावित सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति, अधिवेशन और सर्वोदय समाज के 48वें सम्मेलन का आयोजन अपरिहार्य परिस्थितियों में स्थगित कर दिया गया है. आज 9 अप्रैल को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सर्व सेवा संघ के महामंत्री गौरांग महापात्र ने बताया है कि सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति की बैठक और अधिवेशन 12 और 13 अप्रैल 2022 को तथा 48वां सर्वोदय समाज सम्मेलन 14 से 16 अप्रैल के बीच महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला था।
गौरांग महापात्र ने बताया कि राजगोपाल पीवी, संयोजक, सर्वोदय समाज और चन्दन पाल, अध्यक्ष, सर्व सेवा संघ के साथ परामर्श के बाद इन आयोजनों के लिए निकट भविष्य में दूसरी तिथियों की घोषणा की जायेगी. सर्व सेवा संघ और सर्वोदय समाज ने उक्त बैठक एवं सम्मेलन के स्थगित होने से हुई असुविधा के लिए अत्यंत दु:ख व्यक्त करते हुए खेद प्रकट किया है।
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.