News & Activities

सर्व सेवा संघ का प्रस्ताव – लखीमपुर खीरी की घटना हैवानियत की मिसाल है

गांधी की 152 वीं जयंती के दूसरे ही दिन रविवार,3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी की घटना ने हम सबों को झकझोर कर रख दिया है। सर्व सेवा संघ और देश भर के गाँधीजन विचलित एवं मर्माहत हैं और सभी पक्षों के मृतकों के परिजनों के अपार दुख में शामिल हैं।

यह वारदात असंवेदनशीलता,बर्बरता और अमानयीय क्रूरता का चरम उदाहरण है।इस हत्याकांड में केंद्र की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व उनके पुत्र आशीष मिश्रा की प्रत्यक्ष संलिप्तता संविधान,कानून के शासन के सिद्धांत,इंसानियत और सत्ता की गरिमा का निर्लज्ज उल्लंघन है।

इस इलाके के किसान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध करने और काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे। जब उन्हें पता चला कि उनके आने का मार्ग बदल दिया गया है, तब वे लौटने लगे।खबर है कि इसी समय मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा अपने गाड़ियों के काफिले के साथ तेज रफ्तार में दनदनाते हुए आए और किसानों को रौंदते हुए उनपर गाड़ियां चढ़ा दीं जिसमें 4 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। क्षोभ और गुस्से की प्रतिक्रिया में किसानों की ओर से जो हिंसा हुई, उसमें भी 4 लोग मारे गए। इस हादसे में एक स्वतंत्र पत्रकार रमन कश्यप की भी मृत्यु हो गई। इन मौतों के जिम्मेवार मंत्री पुत्र और उनके संरक्षक पिता हैं।

इस घटना के खिलाफ पूरे देश में प्रतिवाद शुरू हो गया।जब किसान और विरोधी पक्ष के नेता लखीमपुर खीरी जाना चाहे, तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हिरासत में ले लिया गया और रोका गया। किसी की मौत के बाद उसके घर जाकर संवेदना प्रकट करना भारतीय परंपरा का अंग है। साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अपनी राय या प्रतिवाद जाहिर करने का अधिकार प्राप्त है। लेकिन सरकार की दमनकारी कार्रवाई न केवल मनमानी है बल्कि दोषियों को बचाने की कवायद भी है।

सर्व सेवा संघ, केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह करती है कि किसानों के साथ टकराव का रास्ता छोड़कर बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशे।सबसे जरूरी है कि तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही किसानों, नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित किया जाय। हम किसानों से भी निवेदन करते हैं कि वे अब तक जिस प्रकार शांति एवं अहिंसा के रास्ते पर कायम रहे हैं, उसी प्रकार उसपर अडिग रहैं, क्योंकि किंचित विचलन भी आत्मघाती साबित हो सकता है।

चंदन पाल
अध्यक्ष
सर्व सेवा संघ
दिनांक:- 7 अक्टूबर 2021

adminsj

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

1 month ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

1 month ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.