प्राकृतिक चिकित्सा
लीवर हमारे शरीर का बहुत ही अहम अंग है, जो शरीर की अनेक क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है। लीवर की कार्यक्षमता कम होने से व्यक्ति को शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जब लीवर काम करना कम कर देता है, तो शरीर में कमजोरी आ जाती है। यहाँ हम आपको लीवर को मजबूत करने के कुछ आसान व घरेलू उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं, लीवर की कमजोरी दूर करके उसे मजबूत बनाने के 10 आसान घरेलू उपाय।
1. हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। रात को सोते समय एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर सेवन करने से लीवर से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियां खत्म हो जाएंगी।
2. लीवर को मजबूत करने के लिए भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, करेला, टमाटर, गाजर, पालक, बथुआ, लौकी आदि का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। फलों में जामुन, सेब, लीची आदि का सेवन ज्यादा करें। छाछ का रोजाना सेवन करने से भी लीवर मजबूत रहता है।
3. लीवर को मजबूत करने के लिए पपीता जरूर खाना चाहिए। अगर आपको लीवर सिरोसिस है, तो पपीते के रस में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर रोज पिएं। 1 महीने तक यह उपाय करने से लीवर ठीक हो जाएगा।
4. लीवर कमजोर है तो रोटी कम से कम खाएं, फलों और सब्जियों का सेवन ज्यादा करें। इसके अलावा तली हुई चीजों का सेवन ज्यादा न करें।
5. आंवले का सेवन भी लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना तीन चार आंवले खाने से लीवर मजबूत होता है।
6. सेब का सिरका या एप्पल साइडर विनेगर लीवर के विषैले तत्वों को शरीर से बाहर निकलता है। एक चम्मच सेब का सिरका एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से लीवर मजबूत होता है।
7. लीवर को मजबूत करने के लिए एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़ कर इसमें कुछ सेंधा नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पियें और सदैव निरोग रहें.
8. लीवर का तापमान बढ़ने से भी लीवर कमजोर हो जाता है, इसलिए मुलेठी का सेवन करें। मुलेठी की जड़ों को पीसकर इसका पाउडर बनाकर उबले हुए पानी में डालकर पानी को ठंडा करके पिएं। इससे लीवर की गर्मी दूर हो जाएगी।
9. एक गिलास ताजा लस्सी में काली मिर्च, हींग और जीरा डालकर पीने से भी लीवर की गर्मी दूर होती है।
10. गेहूं का ज्वारा भी लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है और लीवर की कमजोरी को दूर करता है। रोज एक गिलास गेहूं के ज्वारे का रस पीने से लीवर हमेशा मजबूत रहता है।
-आचार्य आरपी पाण्डेय
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.