News & Activities

लोकतांत्रिक मूल्यों से अनुप्राणित व्यवस्था कायम हो- चन्दन पाल

तेलंगाना सर्वोदय मंडल के नये कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटे हजारों लोग

तेलंगाना स्थित गांधी भवन ट्रस्ट के सहयोग से तेलंगाना सर्वोदय मंडल के नये कार्यालय का उद्घाटन 30 सितम्बर 2022 को संघ अध्यक्ष चंदन पाल की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर आयोजित सभा में तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ बीआर चंद्र्या बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. डॉ एम कृष्णप्रसाद के संयोजन में हुई यह इस सभा में 15 जिलों से करीब 1200 सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए.


न्यायमूर्ति चंद्र्या ने अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकार वह मूल अधिकार है, जो मनुष्य को जन्म के साथ प्राप्त होता है। सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व सेवा संघ का उद्देश्य मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों से अनुप्राणित सत्य और अहिंसा पर आधारित सामाजिक व्यवस्था कायम करवाना है। बिना शोषण, अत्याचार, अनैतिकता और अन्याय के व्यक्तित्व के विकास के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना है।

सर्व सेवा संघ के महामंत्री गौरांग चन्द्र महापात्र ने कहा कि समाज संस्कार के लिए सर्वोदय आन्दोलन ने शोषणमुक्त और भयशून्य समाज की स्थापना की कल्पना की है. यह सपना आज भी अधूरा है. इसलिए देशभर में सर्वोदय संगठन लगातार सक्रिय हैं. देश के करीब 15 राज्यों में सर्वोदय का तृणमूल स्तर से राज्य स्तर तक सर्वोदय का विचार-प्रचार हो रहा है. सर्व सेवा संघ ने देशभर में जन जागृति के लिये 4 चरणों में महा जनजागरण यात्रा का शुरुआत की है, जिसका 30 जनवरी 2023 को बापू कुटी में समापन होगा.

सर्व सेवा संघ के ट्रस्टी शेख हुसैन ने कहा कि सर्वोदय का विचार घृणा, हिंसा, अन्याय और उत्पीड़न का समर्थन नहीं करता है. समाज में हो रहे शोषण और उत्पीड़न के उन्मूलन के लिए सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और शांति की स्थापना की जरूरत है. सर्वोदय के जरिये ही यह सब हासिल करना संभव है. तेलंगाना सर्वोदय मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आर शंकर नायक ने कहा कि गांधी विनोबा के आशीर्वाद से कार्यालय उद्घाटन का कार्य शांतिपूर्वक सफल रहा, जिसके लिये मैं सबका आभारी हूं. इस अवसर पर डॉ आवरैया, मोतुरी कृष्ण प्रसाद, डॉ. चंद्रकांत, चंदू नाइक, संजय कुमार सक्सेना, जुबैर, राजू नाइक, भास्कर, हनुमा नायक, अमीना बेगम सहित भारी संख्या में स्थानीय गांधीवादी उपस्थित थे।

-गौरांग चन्द्र महापात्र

Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.