Cultural

मैं तुम्हारा कवि हूं

मैं साइमन न्याय के कटघरे में खड़ा हूं
प्रकृति और मनुष्य मेरी गवाही दें
में वहां से बोल रहा हूं, जहां
मोहनजोदड़ो के तालाब की आखिरी सीढ़ी है


जिस पर एक औरत की जली हुई लाश पड़ी है
और तालाब में इंसानों की हड्डियां बिखरी पड़ी हैं


इसी तरह से
एक औरत की जली हुई लाश
बेबीलोनिया में भी मिल जायेगी
और इंसानों की बिखरी हुई हड्डियां
मेसोपोटामिया में भी


मैं सोचता हूं और बार बार सोचता हूं
ताकि याद आ सके –
प्राचीन सभ्यताओं के मुहाने पर
एक औरत की जली हुई लाश मिलती है और
इंसानों की बिखरी हुई हड्डियां


इसका सिलसिला सीरिया की चट्टानों से लेकर
बंगाल के मैदानों तक चला जाता है


और जो कान्हा के जंगलों से लेकर
सवाना के वनों तक फला हुआ है।


एक औरत
जो मां हो सकती है, बहन हो सकती है,
बेटी हो सकती है, बीवी हो सकती है,
मैं कहता हूं हट जाओ
मेरे सामने से
मेरा खून जल रहा है,
मेरा कलेजा कलकला रहा है,
मेरी देह सुलग रही है,
मेरी मां को, मेरी बीवी को,
मेरी बहन को, मेरी बेटी को,
मारा गया है, जलाया गया है
उनकी आत्माएं आर्तनाद कर रही हैं
आसमान में।


मैं इस औरत की जली हुई लाश
पर सिर पटककर
जान दे देता


अगर मेरी एक बेटी न होती तो!
और बेटी है कि कहती है –
पापा तुम बेवजह ही हम लड़कियों के बारे में
इतने भावुक होते हो
‘‘हम लड़कियां तो लकड़ियां होती हैं,
जो बड़ी होने पर
चूल्हे में लगा दी जाती हैं’’


और ये इंसान की बिखरी हुई हड्डियां
रोमन के गुलामों की भी हो सकती हैं और
बंगाल के जुलाहों की भी या फिर
वियतनामी, फिलिस्तीनी, बच्चों की


साम्राज्य आखिर साम्राज्य होता है
चाहे रोमन साम्राज्य हो, ब्रिटिश साम्राज्य हो
या अत्याधुनिक अमरीकी साम्राज्य
जिसका यही काम होता है कि
पहाड़ों पर पठारों पर नदी किनारे
सागर तीरे इंसानों की हड्डियां बिखेरना
जो इतिहास को सिर्फ तीन वाक्यों में
पूरा करने का दावा पेश करती है कि
हमने धरमती में शरारे भर दिये,


हमने धरती में शोले भड़का दिये,
हमने धरती पर इंसानों की हड्डियां बिखेर दीं!!


लेकिन, मैं इन इंसानों का वंशज इस बात की
प्रतिज्ञाओं के साथ जीता हूं कि
जाओ और कह दो सीरिया के गुलामों से
हम सारे गुलामों को इकट्ठा करेंगे
और एक दिन रोम आयेंगे जरूर


लेकिन, अब हम कहीं नहीं जायेंगे क्यूंकि
ठीक इसी तरह जब मैं कविता
आपको सुना रहा हूं,
रात दिन अमरीकी मजदूर
महान साम्राज्य के लिए कब्र खोद रहा है
और भारतीय मजदूर उसके पालतू चूहों के
बिलों में पानी भर रहा है।


एशिया से अफ्रीका तक जो घृणा की
आग लगी है,
वो आग बुझ नहीं सकती दोस्त!
क्योंकि वो आग;
वो आग एक औरत की
जली हुई लाश की आग है
वो आग इंसानों की
बिखरी हुई हड्डियों की आग है


ये लाश जली नहीं है, जलायी गयी है,
ये हड्डियां बिखरी नहीं हैं, बिखेरी गयी हैं,
ये आग लगी नहीं है, लगायी गयी है,
ये लड़ाई छिड़ी नहीं है, छेड़ी गयी है,
लेकिन कविता भी लिखी नहीं है,
लिखाई गयी है,


और जब कविता लिखी जाती है,
तो आग भड़क जाती है।
मैं कहता हूं तुम मुझे इस आग से बचाओ
मेरे लोगों!


तुम मेरे पूरब के लोगों,
मुझे इस आग से बचाओ!
जिनके सुंदर खेतों को
तलवार की नोकों से जोता गया,
जिनकी फसलों को
रथों के चक्कों तले रौंदा गया।


तुम पश्चिम के लोगों, मुझे इस आग से बचाओ!
जिनकी स्त्रियों को बाजारों में बेचा गया,
जिनके बच्चों को चिमनियों में झोंका गया।


तुम उत्तर के लोगों!
मुझे इस आग से बचाओ!
जिनके पुरखों की पीठ पर
पहाड़ लाद कर तोड़ा गया


तुम सुदूर दक्षिण के लोगों!
मुझे इस आग से बचाओ
जिनकी बस्तियों को दावाग्नि में झोंका गया,
जिनकी नावों को
अतल जलराशियों में डुबोया गया।


तुम वे सारे लोग मिलकर मुझे बचाओ!
जिसके खून के गारे से
पिरामिड बने, मीनारें बनीं, दीवारें बनीं,


क्योंकि मुझको बचाना उस औरत को बचाना है,
जिसकी लाश मोहनजोदड़ो के तालाब की
आखिरी सीढ़ी पर पड़ी है।


मुझको बचाना उन इंसानों को बचाना है,
जिनकी हड्डियां तालाब में बिखरी पड़ी हैं।


मुझको बचाना अपने पुरखों को बचाना है,
मुझको बचाना अपने बच्चों को बचाना है,


तुम मुझे बचाओ!
मैं तुम्हारा कवि हूं।

Admin BC

Share
Published by
Admin BC

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

3 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

2 years ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.