News & Activities

पांचवा दिन – साबरमती का प्रॉजेक्ट वापस ले सरकार

21.10.2021, दिन वृहस्पतिवार

साबरमती का प्रॉजेक्ट वापस ले सरकार – राजेन्द्र सिंह

आज सुबह की पहली सभा का आयोजन सुरुचि कृषि केंद्र बारडोली में किया गया, जिसमें सर्व प्रथम रमा बहन ने सभी यात्रियों का सूत के माला से आत्मीय स्वागत किया. तत्पश्चात राजेन्द्र सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेती-किसानी के काम का संबंध सीधे पानी से है. दुनिया में  खेती और औजारों को लेकर गांधी की जो सोच है, उसी को बचाने हम निकलने हैं. साबरमती का आश्रम हो या हमारी जमीन, जंगल और पानी. यह सब सभी लोगों का है. सरकार ये सब बरबाद करने में लगी हुई है. हम बस सरकार को यह कहने निकले हैं कि यह गाँधीजी का रास्ता नही है, इसलिए आप अपना साबरमती का प्रॉजेक्ट वापस लें।

कुमार प्रशांत ने कहा कि औंजार, जिससे मनुष्य के हाथ में अपनी ताकत आती है, इसके प्रति हमेशा ही गाँधीजी बहुत स्पष्ट रहे हैं. उनके अनुसार, औंजार मनुष्य की मदद करने के लिए होने चाहिए, न कि उस पर नियंत्रण करने के लिए.  यंत्र ऐसे होने चाहिए कि अगर खराब हो जायें तो उनको खुद ही ठीक कर लिया जाए, न कि बाहर लेकर जाना पड़े, इसलिए स्वराज का मतलब है कि हमारे ये मॉडल बचे रहें, चाहे वह हथियार हो या आश्रम.  यह आश्रम ही हैं, जो चुनौती बनकर सामने खड़े हैं।

इस सभा के बाद यात्रा स्वराज भवन के लिए रवाना हुई, जहां संचालक योगनी चौहान ने यात्रा का स्वागत किया. स्वागत के बाद सभी यात्रियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के निवास स्थान का दर्शन किया और उनके तथा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. यहाँ भी एक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सर्व सेवा संघ की आशा बोथरा ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जब साबरमती से निकले, तो यह कहते हुए निकले कि अब साबरमती वापस तभी आऊंगा, जब आज़ादी मिल जाएगी, लेकिन वे गुजरात आये, जब सरदार ने उनको बुलाया और कहा कि आप साबरमती नहीं आएंगे, लेकिन यहां तो आ सकते हैं, तब गांधी जी स्वराज भवन आये थे. गांधी जी कभी साबरमती नही लौट सके, इतिहास के इन पन्नों के साथ सरकार खेलना चाहती है. हम इस सरकार से यह कहने निकले हैं कि अपनी दुर्बुद्धि से वह साबरमती की मर्यादा बिगाड़ने की कोशिश न करे, सद्बुद्धि का उपयोग करते हुए 1200 करोड़ रुपये कहीं और उपयोग करे, जो गांधी के अंतिम आदमी के लिए हो तो बेहतर होगा।

Co Editor Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.