Uncategorized

पवनार डायरी

विनोबा विचार प्रवाह ब्रह्मविद्या मंदिर तीर्थ के मुख्य द्वार से आश्रम की तरफ सीधे देखने पर पहले गौतम भाई का गरुण बजाज थ्री व्हीलर खड़ा है, जिसका उपयोग वे खुद या इमरजेंसी में प्रदीप भाई भी कर लेते हैं। उसके बाद का कमरा देखने में बहुत छोटा है लेकिन उसका महत्व बहुत बड़ा  है, क्योंकि यहीं पर बाबा के हजारों प्रवचनों की अमूल्य निधि को गौतम भाई ने संभाल कर रक्खा है। विनोबा साहित्य प्रकाशन का भी सूत्रधार यही सुंदर कक्ष रहा है। यहीं पर आगंतुकों के लिए शीतल जल की अति उत्तम व्यवस्था है। आश्रम में जो अतिथि बहनें आती हैं, उनके रहने के लिए महिला अतिथि निवास बना है। इसी का दूसरा खंड आरोग्य निवास है, जहां आश्रम की कोई बहन या अतिथि दोनों की समय समय पर सेवा की जाती है। पूज्य बाबा ने परस्पर सेवा की बात जो कही है, वह सूत्र यहां लागू है। वर्ष भर के लिए अन्न भंडारण का एक सुंदर कक्ष है, जिसमें गेहूं, चावल, दालें आदि सुरक्षित हैं। यहीं पर एक  चक्की है, जिससे दूसरे-तीसरे दिन ताजा आटा और दलिया पीसा जाता है। सामूहिक भोजन करने का कक्ष तो पूजा कक्ष ही लगता है। सबेरे 7 .30 पर नाश्ते की घंटी बजती है, 11 बजे दिन के भोजन और 5 बजे सायंकालीन भोजन की घंटी होती है। भोजन बनाने का तो सब कुछ दर्शनीय और सभी के लिए अनुकरणीय है। गत 63 वर्षों से गौशाला के गोबर से चलने वाली गोबर गैस से रोटी के अलावा सारा भोजन एक साथ पकाने की अद्भुत व्यवस्था है।रोटी के लिए लोई पहले गिनकर बन जाती है। वह भी एक बराबर बनाना एक कला है। उसको बेलने का काम बहनें कर देती हैं, लेकिन रोटी तवा पर पलटकर कोयले की आंच पर सेंकने की कला तो गौतम भाई को ही अच्छे ढंग से सधी है। अभी राकेश भाई भी मदद कर देते हैं। परोसने के लिए खाना बहुत व्यवस्थित पक्तिबद्ध लगा दिया जाता है। भोजन के प्रेममय सुंदर वितरण हेतु रोटी, चावल, सब्जी, दही आदि बहनें परोसती  हैं। भोजन मंत्र के बाद जमीन पर, डेस्क पर या टेबल पर खाने बैठ जाते हैं। यहां पर देश भर की पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें पढ़ने वाले पढ़ते भी रहते हैं। भोजन के बाद सभी को अपने-अपने बर्तन धोने होते हैं. इसके लिए भी अच्छी व्यवस्था है, जहां खड़े होकर सभी लोग बर्तन धो लेते हैं। भोजन बनाने में जिन बर्तनों का उपयोग होता है, वे भी एक स्थान पर इकट्ठे कर लिए जाते हैं। ये बर्तन भी मिल-जुलकर साफ करके पोंछकर सही स्थान पर रक्खे जाते हैं। जो बहनें प्रेम भाव से खिलाने में लगी हैं, वे भी जब खाना खा लेती हैं, उसके बाद  पोंछा लगाकर रसोड़ा बंद कर दिया जाता है।
+
2 Attachments
Co Editor Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Co Editor Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत – 01-15 मई 2023

  सर्वोदय जगत पत्रिका डाक से नियमित प्राप्त करने के लिए आपका वित्तीय सहयोग चाहिए।…

6 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

1 year ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

1 year ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

1 year ago

इतिहास बदलने के प्रयास का विरोध करना होगा

इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की बैठक में बोले चंदन पाल इलाहबाद जिला सर्वोदय मंडल की…

1 year ago

This website uses cookies.