वाराणसी के नव साधना प्रेक्षागृह, तरना में राइज एंड एक्ट के तहत ‘राष्ट्रीय एकता, शांति व न्याय’ विषयक एक दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता, शांति और न्याय की स्थापना को लेकर विचारोत्तेजक विमर्श हुआ। वक्ताओं का मत था कि राष्ट्रीय एकता के कमजोर होने से लोकतंत्र कमजोर होता है। जरूरत सामाजिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करते हुए देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करने की होनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएचयू के प्रो. दीपक मलिक ने कहा कि एकता के पाठ पढ़ाये नहीं जाते। दुखद है कि आज सामाजिक एकता का लोप हो रहा है। यह डेमोक्रेसी को चैलेंज है। दलितों, महिलाओं की दशा नहीं बदली। वे आज भी बदतर हालात में जी रहे हैं। कोविड के चलते बहुत सारी प्रक्रियाएं धीमी हो गयीं। भले ही बहुत सारी कोशिशें की गयी। उन्होंने कहा कि आज इतिहास, संस्कृति बदलने वाली ताकतें सक्रिय है। हमें इन पर चिंतन करने और अपनी सोंच में बदलाव के लिए सकारात्मक पहल की जरूरत है।
चित्रा सहस्त्रबुद्धे ने सामाजिक सौहार्द पर चर्चा में कहा कि सामान्य जीवन जी रहे स्त्री व पुरुष का जीवन सामाजिक होता है। सामाजिक सौहार्द सामाजिक जीवन की शक्ति व ज्ञान है। गंगा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा की धारा में लहरें आगे बढ़ती हैं, वही प्यार, नवीनता और सृजन का संकेत है। सामाजिक कार्यकर्ता लेनिन रघुवंशी ने सामाजिक बुराइयों पर कुठाराघात करते हुए कहा कि जातिवाद, वंशवाद और धर्म को लेकर होने वाली नफरत की लड़ाई को हमें समझना होगा।अमीर गरीब की खाई को पाटना होगा। वंचित व दलित तबके को सामाजिक न्याय दिलाना ही बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पत्रकार एके लारी ने कहा कि आज के दौर में हमें तय करना होगा कि हम किस मीडिया की बात करते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया की चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का प्रहरी कहा जाता है। ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह खबरों के मामले में न्याय करे। विमर्श में शामिल प्रतिभागियों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, अगर उसे लागू करने वाले ठीक नहीं होंगे तो संविधान अपना अस्तित्व खो देगा, यह बात डॉ. अंबेडकर ने कही थी।आज स्थिति वैसी ही आ गयी है। हमें सावधान रहने की जरूरत है।
दूसरे सत्र में गंगा-जमुनी तहजीब के शायर नजीर बनारसी को उनकी जयंती पर याद किया गया। डॉ.कासिम अंसारी ने नजीर बनारसी को मिर्जा गालिब की परम्परा का शायर बताया। उन्होंने कहा कि उनकी शायरी हो या गजल या फिर नज्म, उसमें जहां कौमी एकजहती दिखती है, वहीं उन्होंने अपने शहर बनारस और गंगा को लेकर जो लिखा है, उसकी कोई तुलना नहीं है। प्रो.मलिक ने इस बात पर अफसोस जताया कि अपने शहर में नजीर अब बेगाने हो गये हैं। जिस बनारस की परम्पराओं को लेकर उन्होंने ढेर सारे शेर लिखे, उस बनारस का उन्हें भूलना दुखद है। एके लारी ने कहा नजीर ऐसे शायर थे, जिन्होंने कभी किसी तरह के सम्मान को महत्व नहीं दिया। तमाम तरह के सम्मान के प्रस्ताव उनके पास आते थे, लेकिन वे हर बार ये कहकर ठुकरा देते थे कि मेरी शायरी से निकले संदेश लोगों के जेहन में रहें, यही असल सम्मान है।
तृतीय सत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश से आये हुए अध्यापक, पत्रकार, विद्यार्थी, वकील आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात कही। सत्र की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्री रंजू सिंह ने कहा कि आज एकता और सौहार्द की बात करने वाले हाशिये पर हैं, हमें इस जमात को ताकत देनी है। आज बिना संघर्ष किये मंजिल पर नहीं पहुंचा जा सकता। भारत संघर्ष से ही बना है। गोष्ठी में मो. खालिद, डॉ. क़ासिम अंसारी, सीबी तिवारी, अंकिता वर्मा, रामकिशोर चौहान, हृदयानंद शर्मा, लाल प्रकाश राही, बृजेश पाण्डेय, प्रतिमा पाण्डेय, प्रज्ञा सिंह, अरुण मिश्रा, मो. असलम, सुधीर जायसवाल, अब्दुल मजीद, कृष्ण भूषण मौर्य, रंजू सिंह, प्रज्ञा सिंह, अर्शिया खान, हरिश्चंद्र बिंद, आबिद शेख, शमा परवीन, हर्षित कमलेश, अयोध्या प्रसाद, रीता सिंह आदि प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लाल प्रकाश राही और धन्यवाद सुधीर जायसवाल ने किया।
-डॉ मोहम्मद आरिफ
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.