कोरोना महामारी के बावजूद सभी साथी कार्यकारिणी की बैठक में आये, इसके लिए सर्व सेवा संघ की तरफ से हम आभार प्रकट करते हैं और भगवान से यह प्रार्थना करते हैं कि सारे विश्व में सभी स्वस्थ रहें। सर्व सेवा संघ में जितना कार्यक्रम पिछली बैठक में लिया गया था, कोरोना के कारण प्रत्यक्ष रूप से करना संभव नहीं हुआ लेकिन ऑनलाइन माध्यम से कुछ काम सम्पन्न हुए। कुछ मुख्य बिंदुओं को आपके जानकारी के लिए यहां पेश कर रहा हूं ।
गांधी शहादत दिवस समारोह
गांधी शहादत दिवस पर सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान, नयी तालीम समिति और सर्व सेवा संघ का संयुक्त समारोह हुआ। कुल 30 स्कूलों के 450 छात्र छात्राओं ने समारोह में शिरकत की। श्री अशोक भारत ने इस समारोह का संयोजन किया। युवाओं को गांधी विचार के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास बेहद सफल हुआ। संघ के अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने नयी तालीम के अध्यक्ष डॉ. सुगन बरंठ, महाराष्ट्र सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री एस.एन.ठाकुर और संघ के प्रवक्ता श्री रमेश दाने के साथ विदर्भ भूदान मंडल की अनौपचारिक बैठक और क्षेत्र भ्रमण 1 फरवरी 2021 को किया था. कुछ भूदान अदाताओ की खेती देखी और उनकी समस्याओं पर चर्चा भी हुई।
भारत संवाद यात्रा कार्यक्रम
भारत पुनर्निर्माण अभियान की अगुवाई में आदर्श लोक कल्याण संस्थान के सहयोग से 30 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक सारे बिहार में चलने वाली भारत संवाद यात्रा को जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार की मौजूदगी में रवाना किया । संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल 11 फरवरी 2021 को इस पदयात्रा में शामिल हुए और 12 फरवरी 2021 को इसका समापन होने तक साथ थे। यात्रा के समापन के बाद अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।
साधना केंद्र परिसर, वाराणसी में कार्यक्रम
14-15-16 फरवरी 2021को साधना केंद्र परिसर, वाराणसी में उत्तर प्रदेश सर्वोदय समाज का एक सम्मलेन हुआ, जिसमें श्री रामधीरज भाई, श्री अमरनाथ भाई, श्री रामचंद्र राही, श्री भगवान सिंह, डॉ.सुगन बरंठ, श्री प्रदीप खेलुरकर, श्री रमेश दाने, युवा समिति के संयोजक श्री बजरंग सोनावड़े आदि के साथ लोकसेवकों और सर्वोदय मित्रों ने भाग लिया। सर्व सेवा संघ की युवा शाखा राष्ट्रीय युवा संगठन का कार्यक्रम भी हुआ था, जिसमें संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने उपस्थित होकर लोकसेवकों और युवाओं का मार्गदर्शन किया ।
गांधी और आत्मनिर्भर गांव पर चर्चा
22 फरवरी 2021 को गांधी मिशन, दासपुर हावड़ा की मेजबानी में “गांधी और आत्मनिर्भर गांव” विषय पर एक सेमिनार हुआ. श्री नारायण भाई की अगुवाई में हुए यह सेमिनार में संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल वक्ता के रूप में शामिल हुए.
सर्वोदय बुक स्टाल के भविष्य पर चर्चा
सर्व सेवा संघ प्रकाशन समिति के संयोजक श्री अरविंद अंजुम की अगुवाई में सर्वोदय स्टाल चलाने वाले साथियों का एक सम्मेलन बुलाया गया था। इस सम्मेलन का संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने 25 मार्च 2021 को शुभारम्भ किया. इस सम्मलेन में सर्वोदय बुक स्टालों के भविष्य पर चर्चा हुई ।
ओडिसा में गांधी: शताब्दी समारोह
1921 में गांधीजी पहली बार ओडिसा आये थे । 1921 से 1941 तक उनका कुल 8 दफा ओडिसा आना हुआ। इस वर्ष गांधी जी की प्रथम ओड़िसा यात्रा के सौ साल पूरे हुए. इस मौके को यादगार करने के लिए कटक में सर्वोदय कार्यकर्ता डॉ.विश्वजीत की देखरेख में एक भव्य कार्यक्रम हफ्ता भर चला। कार्यक्रम के समापन सत्र में ओड़िसा के सांस्कृतिक मंत्री श्री ज्योति प्रसाद पाणिग्रही, कटक के सांसद श्री भर्तृहरि महताब, जस्टिस मनोरंजन मोहंती, सर्व सेवा संघ के पूर्वाध्यक्ष नबकृष्ण चौधुरी की सुपुत्री श्रीमती कृष्णा मोहंती और ओड़िसा के जाने माने सर्वोदय कार्यकर्ता श्री निशाकर दास के साथ भारी तादाद में सर्वोदय मित्र, राष्ट्रीय युवा संगठन के युवा कार्यकर्ता व सर्वोदय के साथ नाता रखने वाले लोग भी शामिल थे । इस कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
भूदान संगोष्ठी
विनोबा-125 के तहत 4 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 एक ऑनलाइन विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ. विनोबा आश्रम, पवनार के सहयोग से यह कार्यक्रम 15 दिन तक चला, जिसमें सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष श्री चंदन पाल वक्ता के तौर पर शामिल हुए। गाँव-गाँव भूदान, ग्रामदान और ग्रामस्वराज के काम में लगे हुए कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। विनोबा जी के साथ काम करने वाले जाने-माने कार्यकर्तओं ने इस ऑनलाइन संगोष्ठी में हर दिन भाग लिया. विनोबा जी की पदयात्रा, समाज परिवर्तन और हृदय परिवर्तन, दान का माहात्म्य आदि विषय चर्चा में शामिल किए गए थे। श्री रमेश भैया और श्री संजय राय के द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायक था। कार्यक्रम के अंत में ठोस कामों के लिए सुझाया भी आये.
भूक्रांति दिवस समारोह
सर्व सेवा संघ के भूतपूर्व मंत्री श्री जी.वी.वी.एस.डी.एस.प्रसाद की अगुवाई में 18 अप्रैल 2021 की शाम को एक ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया था। मुख्य वक्ता थे जाने-माने भूदान लेखक डॉ. पराग चोलकर. कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व सेवा संघ के मंत्री श्री गौराग चंद्र महापात्र ने की। जमनालाल बजाज सम्मान से सम्मानित श्री जी.वी.सुब्बाराव के साथ भारी तादाद में शिक्षाविद और छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। यह एक अनोखा कार्यक्रम था। इसमें विनोबाजी के त्याग और तपस्या की बात तो हुई, भूदान, ग्रामदान आंदोलन के हर पहलू पर भी चर्चा हुई। बातों-बातों में सर्व सेवा संघ की जिम्मेदारियों के बारे में भी टिप्पणियां आयीं। कुछ लोग पिछले सालों में हुए भूदान सम्बन्धी कार्यक्रमों और ग्रामदान, ग्रामस्वराज सम्बन्धी अब तक के कामों की रिपोर्ट मांगने लगे। भूदान बोर्ड बनाने से लेकर बिहार, ओड़िसा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हुए भूदान, ग्रामदान घोटालों की चर्चा भी बहुत हुई । अंत में तय हुआ कि ग्रामदान के जरिए ग्रामस्वराज को मजबूत करना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि जैसे राजनीति में धर्माधता को जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर भाईचारे का खात्मा किया जा रहा है और युवा पीढ़ी को गुमराह करके गलत दिशा में ले जाने के कोशिश हो रही है, इस पर सर्वोदय जमात की बड़ी भूमिका है। सर्वोदय ओर भूदान के विचार को मिलाकर एक तालीम शिविर के जरिए युवा शक्ति को जोड़ना अब जरूरी हो गया है। विनोबाजी के आदेश के तहत, सर्व सेवा संघ को यह काम अब बिना कोई विलम्ब करते हुए शुरू कर देना चाहिए, ताकि ग्रामदान और ग्रामस्वराज के सपने को उसका पूर्ण स्वरूप दिया जा सके ।
राज्य सर्वोदय मंडल का पुनर्गठन
इस बीच बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हरियाणा राज्यों का पुनर्गठन हुआ है। बिहार में श्री चन्द्रभूषण भाई, तेलंगाना में शंकर नायक भाई, छत्तीसगढ़ में श्री शांडिल्य भाई और हरियाणा में श्री सुखपाल भाई ने बतौर अध्यक्ष जिम्मेवारी ली है। शेख हुसैन भाई तेलंगाना, अविनाश भाई छत्तीसगढ़ तथा मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक कुमार शरण के साथ राज्य प्रभारी श्री संजय सिंह ने हरियाणा राज्य सर्वोदय मंडल के पुनर्गठन के काम में सहयोग किया। शिमला में बहन रूना बासु की अगुवाई में तीन जिलों में जिला मित्र मंडल बन गये हैं, इस अवसर पर अध्यक्ष चन्दन पाल, मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक शरण भाई , हुसैन भाई और गौरांग भाई ने उनका मार्गदर्शन किया । हिमाचल प्रदेश में अब राज्य सर्वोदय मित्र मंडल बन सकता है ।
1. 1 जून 2021 को तमिलनाडु सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री के एम नटराजन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
2. 5 जून 2021 को संपूर्ण क्राति दिवस पर एक ऑनलाइन बैठक गांधी किंग फाउंडेशन और सर्व सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुई। इस बैठक में प्रवक्ता के रूप में डॉ.सुदर्शन आयंगर, श्री अमरनाथ भाई, श्री रामचंद्र राही, डॉ.सुगन बरंठ और श्री रमेश ओझा आदि उपस्थित थे। संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की। श्री जी.वी.वी.एस.डी.एस.प्रसाद ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
3. 6 जून 2021 को सर्व सेवा संघ के सदस्यों की एक अनौपचारिक ऑनलाइन बैठक हुई. संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में सर्व सेवा संघ के कई मसलों पर चर्चा हुई।
4. 7 जून 1893 को गांधीजी को साउथ अफ्रीका में एक अंग्रेज अफसर ने ट्रेन से बहर फेंक दिया था. उस घटना का शताब्दी वर्ष साउथ अफ्रीका और गांधी अनुष्ठान मिलकर मना रहे थे। 7 जून 2021 को इस सम्बन्ध में एक ऑनलाइन मीटिंग में संघ अध्यक्ष और प्रसाद भाई ने भाग लिया था। इस बैठक में तय हुआ कि विश्व में गांधी के नाम पर चल रहे जितने भी अनुष्ठान हैं, सबको एक करके गांधी के काम को आगे ले जाने की कोशिश किया जाना जरूरी है। गांधी जी की पोती डॉ इला गांधी ने भी इस बैठक को संबोधित किया। यह संगोष्ठी गांधी- मंडेला -किंग फाउंडेशन तरफ से आयोजित हुई थी।
5. 14 जून 2021 को वाराणसी परिसर के मसले पर एक ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें संघ पदाधिकारियों के साथ सर्व सेवा संघ प्रकाशन समिति के संयोजक श्री अरविंद अंजुम, श्री रामधीरज भाई भी शामिल थे. सरकारी अधिकारियों की गैरकानूनी दखलअंदाजी की निंदा करते हुए इसके विरुद्ध कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का सुझाव आया। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि बनारस के जिलाधिकारी, कमिश्नर आदि को एक ज्ञापन देने के लिए एक डेलिगेशन उनसे मिलेगा. श्री रामधीरज भाई की अगुवाई में त्वरित कार्यवाही का निर्णय हुआ.
6. 15 जून 2021 को खादीग्राम मसले पर एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में श्रमभारती के पदाधिकारी श्री शुभमूर्ति, श्री रुपेश कुमार, श्री स्नेह कुमार, श्री रमेश पंकज, डॉ मनोज मीता और सर्व सेवा संघ के पदाधिकारी शामिल थे । बैठक में खादीग्राम के लिए पहले की तरह एक लोकल कमिटी बनाने का निर्णय हुआ।
7. 15 जून 2021 को शाम 4.00 बजे सर्व सेवा संघ युवा सेल की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें करीब 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में श्री संतोष द्विवेदी के निवेदन पर तय हुआ कि स्थिति सामान्य होने के बाद युवा सेल का सम्मलेन और ट्रेनिंग शिविर भोपाल में होगा, जिसमें हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराने का उन्होंने प्रस्ताव दिया।
8. 20 जून 2021 को कर्नाटक के वयोवृद्ध सर्वोदय नेता डॉ.एच.एस.दोरेईस्वामी की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पण करने के लिए एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन हुआ था। इस बैठक की कर्नाटक सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री एल.नरसिम्हैया ने अध्यक्षता की और डॉ.एच.एस.सुरेश ने संचालन किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल, श्री रामचन्द्र राही, डॉ.सुगन बरंठ, डॉ.अन्नमलाई आदि वरिष्ठ सर्वोदयी शामिल थे ।
9. 25 जून 2021 को जाने-माने पर्यावरणविद, वरिष्ठ गांधीवादी श्री सुन्दरलाल बहुगुणा के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एक वेबिनार “नदी बचाओ जीवन बचाओ” कमिटी के संयोजन में हुआ। श्री बहुगुणा की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल, श्री संदीप पांडे , श्री अशोक भारत , श्री इलांगो आदि ने उनके आजीवन त्याग और तपस्या का स्मरण किया।
10 . 7 जुलाई 2021 को स्वाधीनता की 74 वीं सालगिरह पर सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान और गांधियन कलेक्टिव के संयुक्त सहयोग से सालभर यह कार्यक्रम चलाने के लिए “दी टाइम नीड्स गांधी” विषय पर एक वेबिनार हुआ। गुजरात विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुदर्शन आयंगार ने वेबिनार का शुभारम्भ किया। सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री टी.आर. एन. प्रभु ने वेबिनार के संचालन में सहायता की। जमुनालाल बजाज स्मृति पाठागार और अनुसंधान केंद्र, सेवाग्राम के निर्देशक डॉ.सी.बी.के. जोसफ ने इस ऑनलाइन बैठक का संचालन किया। संघ अध्यक्ष श्री चन्दन पाल ने इस वेबिनार की अध्यक्षता की. तय हुआ कि साल भर में इस कार्यक्रम को तृणमूल स्तर तक ले जाया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति को गांधी विचार के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
11. 22 जुलाई 2021 को तेलंगाना राज्य सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री शंकर नायक ने एक पत्रकार वार्ता में आंध्र प्रदेश और तेलंगना राज्यों में भूदान बोर्ड के पुनर्गठन के साथ ही बकाया भूदान, ग्रामदान भूमि को जल्द से जल्द भूमिहीन अदाताओं में बांटने के लिए राज्य सरकारों से मांग की।
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.