वयोवृद्ध सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत का नाम वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड-2021 के लिए घोषित किया गया है. गढ़वाल सर्वोदय मंडल की हलदूखाता में हुई बैठक में इस घोषणा पर खुशी व्यक्त की गयी और भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के प्रति आभार व्यक्त किया गया. बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल के सचिव सुरेन्द्र लाल आर्य ने व संचालन गढ़वाल सर्वोदय मण्डल के महासचिव कैप्टन पीएल खंतवाल ने किया. यह सम्मान दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को बुराड़ी रिंग रोड, दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी सुमनाक्षर के हाथों प्रदान किया जाएगा. बैठक में उपस्थित वार्ड नम्बर- 37 झंडिचौड़ पश्चिम के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली द्वारा इस सम्मान के लिए सर्वोदय सेविका के नाम का किया जाना, उनकी जीवन साधना का सम्मान है. सावित्रीबाई फुले देश की प्रथम शिक्षिका थीं, जिन्होंने पुणे ( महाराष्ट्र ) में महिला शिक्षा की नींव रखी थी.
आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट, कोटद्वार के संरक्षक वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ ने कहा कि शशिप्रभा रावत ने विलासिता का जीवन छोड़कर फकीरी का जीवन अपनाया, वंचित, शोषित, पीड़ित और उपेक्षित समाज में समता, सम्मान व स्वाभिमान का प्रकाश फैलाया तथा बोक्षा समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए, हलदूखाता में सावित्रीबाई फुले की राह पर चलकर उन्होंने और स्वर्गीय मान सिंह रावत ने बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय की स्थापना की, फलस्वरूप बोक्षा जनजाति में उत्साह का संचार हुआ. आज इस जनजाति के युवा स्वावलंबी होने की ओर बढ़ रहे हैं तथा सरकारी सेवा में भी आ रहे हैं.
बैठक में राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदूखाता की प्रधानाध्यापिका मंजू रावत, कैप्टन पीएल खंतवाल, शिक्षाविद बिनोद कुकरेती और मयंक कोठारी ने भी अपनी बात रखी.
बैठक में एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. गीता रावत शाह, स्नेहदीप रावत , गौरव रावत, दीपक कुकरेती ,नेत्र सिंह रावत, विनय किशोर रावत, शैलशिल्पी विकास संगठन कोटद्वार के संस्थापक विकास आर्य, अध्यक्ष शिवकुमार और शूरबीर खेतवाल आदि सम्मिलित थे.
कैप्टन पी एल खंतवाल
गढ़वाल सर्वोदय मंडल
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.