आदरणीय बहन /भाई,
सादर जय जगत।
सेवाग्राम-साबरमती आश्रम संदेश यात्रा से आपको याद करते हुए यह निवेदन लिख रहा हूं. यात्रीदल ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा पूरी कर, आज ही गुजरात में प्रवेश किया है. यह यात्रा के संभवतः सबसे कठिन खंड का प्रारंभ है. 10 राज्यों से आये 45 गांधीजन पूरे अनुशासन व उत्साह के साथ एक-एक पड़ाव पार करते हुए अहमदाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं. 23 अक्तूबर की शाम अहमदाबाद पहुंच कर, साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा होगी. एक निश्चित स्थान पर यात्री दल प्रेस से बात करेगा और फिर गुजरात विद्यापीठ में सार्वजनिक सभा होगी.
मेरा निवेदन है कि जब हमारे साथी बापू स्मृति की गरिमा के संरक्षण की आवाज उठा रहे हैं, तब गांधी शांति प्रतिष्ठान के अपने सभी केंद्रों को उस आवाज में अपनी आवाज मिलानी चाहिए. इसलिए दिनांक 24 अक्तूबर 2021 को हर केंद्र को अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक नागरिकों की यथासंभव बड़ी सभा बुलानी चाहिए, जिसमें इस यात्रा की पृष्ठभूमि समझाते हुए, वह पर्चा, जो यात्रा में वितरित किया जा रहा है, सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाए, फिर सर्वधर्म प्रार्थना हो, सारी सभा संकल्प ले.
इस कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट सभी समाचार माध्यमों में प्रकाशित व प्रसारित हो, इसका विशेष प्रयत्न किया जाए तथा उस रिपोर्ट की प्रति मुख्यालय को भेजी जाए.
मैं आशा करता हूं कि मेरे इस संदेश को रोशनी में आप आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर देंगे.
पर्चा व संकल्प-पत्र आपको इसके साथ भेज रहा हूं.
–गौरांग चंद्र महापात्र
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.