संयुक्त किसान मोर्चा, सीतामढ़ी द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय केआलोक में किसान विजय दिवस पर स्थानीय गांधी मैदान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर विजय जूलूस निकाला गया और आन्दोलन स्थगन के निर्णय का स्वागत किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा, सीतामढ़ी के घटक संगठन संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,अभा किसान सभा, किसान सभा तथा जय किसान आन्दोलन के नेताओं ने कहा कि सीतामढ़ी के सभी साथी एकजुट हैं तथा प्रदेश और जिलास्तर के मुद्दों पर अब अपना संघर्ष और तेज करेंगे। बैठक में कहा गया कि किसानों की ऐतिहासिक गोलबंदी ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी हूकूमत किसानों के सवालों की अनदेखी नहीं करेगी।
किसानों का जूलूस, किसानआन्दोलन जिन्दाबाद, बिहार में एपीएमसी का पुनर्गठन करो, धान की लूट बंद हो, धान खरीदी तेज करो, रीगा चीनी मिल चालू करो, खाद की कालाबाजारी बंद करो आदि नारों के साथ गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में किसान आन्दोलन के दौरान शहीद सात सौ से अधिक किसानों, हवाई हमले में जनरल बिपिन रावत सहित शहीद सभी सैनिकों तथा नागालैंड में सशस्त्र बलिं की गोलियों से शहीद हुए मजदूरों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव, किसान नेता प्रो.आनन्द किशोर, प्रो.दिगम्बर ठाकुर, वरिष्ठ नेता शफीक खान, जलंधर यदुबंशी, केदार शर्मा, दिनेशचन्द्र द्विवेदी, ब्रजमोहन मंडल, शशिधर शर्मा, जीवनाथ शाफी, राजकिशोर कुशवाहा, रामप्रमोद मिश्र, मनोज कुमार, मो मुर्तजा, उमाशंकर सिंह, विश्वनाथ बुन्देला, संजय कुमार, मुकेश कुमार मिश्र,भोला बिहारी, चन्द्रदेव मंडल, सुरेश बैठा,ओम प्रकाश,नवीन कुमार सिंह, कौशल किशोर यादव, शिवचन्द्र यादव, राकेश कुमार सिंह, कृष्ण किशोर यादव, सुनील कुमार यादव, अवधेश यादव, शिवकुमार, महेन्द्र राम, शिवम कुमार, देवेन्द्र कुमार, शुभनारायण झा और शशिरंजन कुमार सहित सैकडों किसान शामिल हुए।
-प्रो आनन्द किशोर
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.