News & Activities

वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सर्वोदय नेता डॉ एसएन सुब्बाराव का जयपुर में निधन

कुल 13 साल की उम्र में ‘अंग्रेजों, भारत छोड़ो आन्दोलन में कूद पड़ने वाले सुब्बाराव, जिन्हें हम सब प्यार और अपनेपन से भाई जी कहके बुलाते थे, जब पिछले हफ्ते अस्वस्थ होकर अस्पताल दाखिल हुए तो हममे से किसी को यह गुमान तक नहीं था कि भाई जी की विदा का समय आ पहुंचा है. लेकिन आज सुबह होते ही जब यह खबर समाचार माध्यमों के जरिये फ्लैश हुई कि भाई जी ने जयपुर के एक अस्पताल में आज 27 अक्टूबर की सुबह लगभग 6 बजे आखिरी सांस ली, तो हम सब सन्न रह गये.

अबाल वृद्ध, खासकर युवाओं के बीच समान रूप से लोकप्रिय रहे भाई जी ने 92 वर्ष की उम्र में देह छोड़ी. उनका जन्म 1929 में बंगलोर में हुआ था. गांधी और गांधी विचार के सम्पर्क में आने के बाद भाई जी गांधी के ही होकर रह गये. इस मौके पर गांधी जी का वह कथन याद आता है, जब उन्होंने कहा था कि मरने के बाद भी मैं अपनी कब्र से बोलूँगा. गांधी के बाद गांधी की कब्र से उठने वाली गांधी की आवाजों में एक सुर भाई जी का भी था. उनका कुछ भी निजी नहीं था, वे समाज के थे और समाज उनका था. उनके योगदानों की चर्चा करने बैठेंगे तो जगह कम पड़ेगी. उन्होंने अपने व्यक्तित्व को इतना आभावान बनाया कि उस रौशनी पर भरोसे की अनगिन गाथाएं लिखी गयीं. चम्बल के बागियों का समर्पण ऐसी ही एक गाथा है. युवाओं के प्रशिक्षण के लिए उन्होंने देश विदेश के कोने कोने में शिविर किये और एक, दो नहीं, कई पीढ़ियों को प्रशिक्षित किया.

वे युवा हृदय सम्राट थे. वे अपनेआप में एक उमंग थे, ख़ुशी थे, ऊर्जा के साक्षात् पॉवर हाउस थे. वे रचनाशीलता के शिक्षक थे. वे जहाँ खड़े हो जाते, वहीं महोत्सव मनने लगता था. उन्होंने देश में ही नहीं, दुनिया भर में गांधी विचार की रौशनी फैलाई. आज वे हमारे बीच नहीं हैं. हम सबकी आँखें नम हैं.भरे हुए हृदय और रुंधे हुए कंठ से हम उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं.

-प्रेम प्रकाश

Co Editor Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.