जनता ने वोट दिया है, किस्मत नही दिया है! यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है! साबरमती आश्रम की किस्मत सरकार को तय नहीं करने देंगे – कुमार प्रशान्त
कुमार प्रशांत ने कहा कि सरकार हर जगह नई नई बिल्डिंग का निर्माण कर रही है, लेकिन इस कोरोना में जो लोग सांस की कमी से मरे, वे उनकी प्राथमिकता में नही थे. अब तो वे यह भी कहते है कि जो चाहेंगे वह करेंगे तो यह तो लोकतंत्र की बात नही है. और इस देश में राजतंत्र नहीं है. यही काम अब वे गांधी के साबरमती आश्रम में करने जा रहे हैं. इतना पैसा लगाने से आश्रम की गरिमा खत्म होगी, इसलिए मैं इस सरकार से कहता हूं कि आप सरकार में हैं, इससे हमें दिक्कत नही है, पर गलत करेंगे तो हम गाँधी वाले तो कम से कम आपके साथ नहीं आएंगे, यह जान लीजिए। हम उनकी सद्बुद्धि के लिए 24 तारीख को प्रार्थना करेंगे, आप सब भी आइये, साथ जुड़िये तो आप भी अपने आप सत्य के सिपाही बन जायेंगे। गांधी जी तो ऐसे थे कि उन्होंने स्कूल में शिक्षक के कहने पर भी नकल नहीं किया। सारी दुनिया यह मानती है कि आने वाले समय मे गांधी का रास्ता ही एकमात्र रास्ता है हमारे लिए। अंत में उन्होंने कहा कि हमने अनेक सभाएं देखी हैं, लेकिन यह सभा एक प्रार्थना व आवाहन सभा है. गांधी जी के जीवन में चलने वाले सच्चे और अच्छे को समझने की जरूरत है. उन्होंने यात्रियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि साबरमती आश्रम को सरकार जो बनाना चाह रही है, हम सब उसके खिलाफ है और हम सब इसके खिलाफ अपनी सामूहिक आवाज उठाएंगे।
सेवाग्राम साबरमती संदेश यात्रा गुजरात की सीमा में प्रवेश कर चुकी है. यहां पर यात्रा का पुरजोर स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में अमर सिंह चौधरी पूर्व सांसद, ग्राम सेवा समिति डोरा के अध्यक्ष गणपत भाई, आनंद भाई, विधायक, अशोक भाई चौधरी, लाल भाई, सत्य काम, मनीष भाई, लाल सिंह, रवि भाई सहित सभी साथियों का व्यारा ग्राम सेवा समिति द्वारा पुरजोर स्वागत हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि समय आ गया है दूसरी क्रांति का, हम इस क्रांति के साथ हैं. हम साबरमती आश्रम के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे. हम तन मन धन से आप सभी के साथ हैं।
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.