भूदान भूमि भूमिहीनों में वितरित करने के लिए सत्याग्रह करने की दी थी चेतावनी
सर्व सेवा संघ मुख्यालय, सेवाग्राम से प्राप्त सूचना के मुताबिक़ खबर है कि आज तड़के लगभग 4 बजे हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष शंकर नायक को आज होने वाले सत्याग्रह से ठीक पहले उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि तेलंगाना सर्वोदय मंडल ने तेलंगाना सरकार से भूमिहीन लोगों को भूदान भूमि वितरित करने की मांग की थी, मांग पूरी न किये जाने की स्थिति में आज से सत्याग्रह शुरू करने की चेतावनी भी दी थी। इस शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम की घोषणा लगभग एक महीने पहले की गई थी और स्थानीय प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था। इस सत्याग्रह के सिलसिले में सर्व सेवा संघ के महामंत्री गौरांग महापात्र और ट्रस्टी शेख हुसैन सर्व सेवा संघ की ओर से पहले से ही हैदराबाद में मौजूद हैं। भूदान की जमीन भूमिहीनों के बीच वितरित करो, नहीं तो हम भी गिरफ्तार करो, यह मांग लेकर अब वे स्थानीय साथियों के साथ भू-राजस्व आयुक्त कार्यालय और स्थानीय पुलिस स्टेशन जाने की तयारी में हैं।
सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चन्दन पाल ने उम्मीद जताई है कि देश भर के गांधीजन आचार्य विनोबा भावे के प्रति प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में इस आंदोलन को पूरा समर्थन देंगे।
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.