News & Activities

धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की आत्मा है : प्रो आरके मंडल

वाराणसी में भारत की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी

जिस आइडिया ऑफ इंडिया का सपना आजादी के आंदोलन के दौरान परवान चढ़ा था, आज वह बर्बाद हो रहा है. मुल्क नफरत, गैर बराबरी और कारपोरेट फासीवाद की आग में झुलस रहा है. यदि समय रहते  स्वतन्त्रता, समता, बंधुता और इंसाफ पर आधारित आइडिया ऑफ़ इंडिया यानी भारत की परिकल्पना के लिए संघर्ष नहीं किया जाएगा तो बसुधैव कुटुम्बकम की हमारी विरासत खतरे में पड़ जाएगी। आज जरूरत है कि संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात कर उसे सुदूर ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए, जिससे जनमानस को न सिर्फ संवैधानिक मूल्यों की जानकारी हासिल हो, बल्कि इन मूल्यों पर आधारित समाज निर्मित करने में भी आसानी हो. उक्त बातें 30 अक्टूबर को मातृधाम स्थित अंजलि सभागार में राइज एंड एक्ट प्रोग्राम के तहत आयोजित ‘भारत की परिकल्पना’ विषयक एक संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहीं।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर के मंडल ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की आत्मा है. इसे बचाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. आज प्रतिगामी ताकतें न केवल संवैधानिक मूल्यों को चुनौती दे रही हैं, बल्कि सदियों से विश्व में स्थापित हमारी पहचान के लिए भी खतरा पैदा कर रही हैं. धार्मिक पहचान और उस पर आधारित राष्ट्रवाद को महत्व दिए जाने से विभिन्न समाजों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होगी. यह भारत जैसे विविधता वाले मुल्क के लिए ठीक नहीं है. इससे सावधान रहने की जरूरत है।
वरिष्ठ पत्रकार एके लारी ने कहा कि सदियों से भारतीय समाज मेल-जोल से रहने का हामी रहा है. हमने पूरी दुनिया को सिखाया है कि विभिन्नता हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है. आज दुनिया भर में पत्रकारिता के आयाम बदले हैं, हमारा मुल्क भी उससे प्रभावित हुआ है. बावजूद इसके यह सोच लेना कि सभी पत्रकार सरकार की सोच के साथ हैं, ठीक नहीं है. हमारी एक बड़ी जमात आज भी मौजूद खतरों के बीच जनता और मुल्क के सवालों को उठा रही है. उनकी कोशिश को सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देखा जा सकता है.
   सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लेनिन रघुवंशी ने कहा कि आज   सियासत लोगों को जोड़ने की जगह बांटने का काम कर रही है. हम एक ऐसे भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो नफरती उन्माद से परिपूर्ण है, जबकि भारतीय समाज प्रेम और अहिंसा का हिमायती रहा है। डॉ मुनीज़ा रफीक खान ने कहा कि आजादी के आंदोलन से भी सैकड़ों साल पहले से भारत साझी विरासत और मेलजोल की परंपरा को समेटे हुए निर्मित हुआ है, जिसे आज कुछ ताकतें खत्म कर देना चाहती हैं. हमें इनसे सावधान रहना होगा. गोष्ठी को विभिन्न सामाजिक वर्गों के प्रतिनिधियों रामजनम कुशवाहा, सतीश सिंह, फजलुर्रहमान अंसारी, श्रुति नागवंशी, लक्ष्मण प्रसाद, हरिश्चंद्र बिंद, रीता पटेल, अयोध्या प्रसाद, अजय सिंह, बाबू अली साबरी, कृष्ण भूषण मौर्य, आनंद सिंह और शमा परवीन आदि ने भी सम्बोधित किया. गोष्ठी में पूर्वांचल के अनेक जिलों के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन और विषय की स्थापना डॉ मोहम्मद आरिफ और धन्यवाद ज्ञापन शीलम झा ने किया।

                                                                      -मो आरिफ

Co Editor Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

4 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

4 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

2 years ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.