आचार्य विनोबा का जयंती समारोह 11 सितम्बर को डॉ राम मनोहर लोहिया पब्लिक स्कूल, विनोबा नगर, उन्नाव में मनाया गया. जिला सर्वोदय मण्डल के सौजन्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि थे पूर्व प्रधानाचार्य रामावतार कुशवाहा तथा अध्यक्षता की उन्नाव जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम शंकर ने. समारोह के संयोजक रघुराज सिंह मगन ने समारोह का संचालन किया. स्वतंत्रता संग्राम में विनोबा के योगदान तथा आजादी के बाद उनके भूदान आन्दोलन पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के बीच विनोबा व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मधु यादव ने प्रथम, अक्षित यादव ने द्वतीय तथा अंशिका पाण्डेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजयी छात्र -छात्राओं को विनोबा के सहयोगी रहे लोक गीतकार मोहन लाल शास्त्री स्मृति सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में धर्म और साम्प्रदायिकता विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उप्र सर्वोदय मंडल की उपाध्यक्ष पुतुल ने कहा कि हमारा दर्शन व धर्म विश्व बन्धुत्व का है, न कि वैश्वीकरण का. इस मौके पर प्रख्यात शिक्षाविद डॉ राम नरेश ने कहा कि धर्म हमें प्रेम व सद्भाव के मार्ग पर ले जाता है तथा धार्मिक उन्माद हमें विनाश व विघटन की ओर ले जाता है. जन एकता मुहिम के संयोजक दिनेश प्रियमन ने कहा कि विनोबा साम्प्रदायिकता व धार्मिक उन्माद के विरोधी थे. सुरेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से इस्तेमाल करना ही धर्म है. अखिलेश तिवारी ने कहा कि आज धर्म का मौजूदा स्वरूप बाजारवाद की देन है. मंत्री आलोक ने कहा कि मौजूदा समय में धर्म की मार्केटिंग के कारण धर्म का स्वरूप विकृत हो गया है. सर्वोदय मंडल के लखनऊ मंडल प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आज दुनिया का हर धर्म हमें प्रेम, शांति व सद्भाव की शिक्षा देता है. इसके अतिरिक्त हेमंत पन्त, गिरिजेश और राम सजीवन ने भी चर्चा में भाग लिया. इस अवसर पर अनुपम, नरेश पाल, इन्द्रजीत, अनुपमा, सोनाली, गीता वर्मा, सुशीला, कोमल साहू, अनुज गुप्ता, शिवेंद्र साहू, समीक्षा रावत आदि उपस्थित थे।
– रघुराज सिंह मगन
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.