Uncategorized

विनोबा विचार प्रवाह: मातृ मुखेन शिक्षणम

बाबा ने कहा कि अगर हमें भी वरदान मांगने का अवसर मिला होता, तो हम मांगते- मातृ मुखेन शिक्षणम अर्थात मां के मुख से मेरा शिक्षण हो।

साबरमती आश्रम अजादी के आन्दोलन की गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है। आजादी से जुड़ी तमाम महान विभूतियाँ यहां रही हैं। यह दुनिया का एक ऐसा अद्भुत स्थान हैजिसे लाखों लोग प्रणाम करने आते हैं। इसी परिसर में प्रार्थना भूमि और हृदयकुंज जैसे श्रद्धा के स्थान हैं। झंखना बहन और  किशन भाई निरंतर यहाँ के दर्शन करते रहते हैं। ये दोनों प्रतिदिन इन पवित्र स्थानों पर सुबह 5 बजे ही पहुंच जाते हैं और वहां आने वालों को गांधीविनोबा के विचारों से अवगत कराते हैं तथा स्वयं चर्खा कातते हैं. परीक्षित भाईजो हरिजन सेवा के क्षेत्र में 1932 से जुड़े थेउन्होंने एक सपना देखा था कि इस परिसर में गुजरात की बच्चियाँ प्राइमरी से लेकर इंटर तक की पढाई पूरी करने के बाद पीटीसी करके शिक्षक बनकर निकलें और गुजरात भर में बच्चों को पढ़ायें। बाबा विनोबा का मानना था कि अगर प्राथमिक शिक्षा माता के मुख से हो तो बच्चे की भावी शिक्षा बहुत सुन्दर होगी।   

बाबा विनोबा इस संदर्भ में एक कहानी भी सुनाया करते थे कि कृष्ण भगवान जब संदीपन गुरु के आश्रम से अपनी शिक्षा पूर्ण कर चलने को तैयार हुएतो गुरु से वरदान मांगा= मातृ हस्तेन भोजनम अर्थात जीवन भर मां के हाँथ से बना भोजन मिले। कहते हैं कि उनकी यह इच्छा पूरी हुई। बाबा ने कहा कि अगर हमें भी वरदान मांगने का अवसर मिला होतातो हम मांगते- मातृ मुखेन शिक्षणम अर्थात मां के मुख से मेरा शिक्षण हो।

परीक्षित भाई और ईश्वर भाई ने वर्ष 1956 में एक आवासीय विद्यालय परिसर शुरू किया,  जिसे विनय मन्दिर के रूप में जानते हैंजहाँ कक्षा 6 से 12 तक की 350 बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इस विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी 77 वर्षीय अजीत भाई यादव वर्तमान में गुजरात हरिजन सेवक संघ के सचिव हैं। उन्होंने परीक्षित भाईईश्वर भाई और जयेश भाई तीनों के साथ काम किया है। 1965 तक  बालक बालिका दोनो की शिक्षा का यह केंद्र थाबाद में केवल बालिकाओं की शिक्षा का केंद्र हो गया। परिसर में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों के लिए आश्रम शाला हैजिसे गत 35 साल से शान्ता बहन मां के रुप में देखती हैं। इसके पहले गृहपति स्वयं ठक्कर बापा रहे हैं। यहां के बच्चे नगर निगम के स्कूल में पढ़ने जाते हैं। उनके रहने की सुन्दर व्यवस्था इस परिसर में है। गत 35 साल से शान्ता बहन गृहपति के रूप में स्नेह वर्षा कर रही है। बड़े बच्चों के लिए विनय मन्दिर की व्यवस्था 45 साल से मनीषा और भावना बहन देखती हैं। उससे बड़ी बच्चियों के लिए सोमनाथ छात्रालय हैजिसमें 120 बहनें रहती हैं। सोमनाथ छात्रालय बहुत सुन्दर हो गया हैजिसकी पूरी जिम्मेदारी कृतिका बहन निभाती हैं।

महात्मा गांधी के समय यह स्थान आजादी के दीवानों का आवास हुआ करता था। इस स्थल का जीर्णोद्धार व सफाईविद्यालय पारिवार के प्रमुख जयेश भाई निरंतर कराते रहते हैं। सोमनाथ छात्रालय बिना सरकार की मदद केछात्राओं के अंशदान और जयेश भाई के मित्रों के सहयोग से संचालित होता है। शिक्षिकाएं समर्पित हैं कि उनको कई कई दशक सेवा करते बीत गये हैं।       

विनय मन्दिर में शिक्षण के अलावा साधना की भी व्यवस्था है। जयेश भाई जब भी इनके बीच  में पहुंचते हैंतो वहां का माहौल देखने लायक होता है। अब तक गुजरात की 6500 बेटियों को यह संस्था शिक्षण प्रदान कर उनका भविश्य उज्ज्वल कर चुकी है। इन मन्दिरों में रहने वाली बालिकाएं जयेश भाई व अनार दीदी के पहुंचने का वेसब्री से इन्तजार करती हैं। विनोबा विचार प्रवाह परिवार ऐसे स्थानों के बारे में आप सबसे चर्चा करके प्रसन्नता महसूस करता है.

                                                                                                         -रमेश भइया 

Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

1 month ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

1 month ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.