News & Activities

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 16 अक्टूबर को सर्व सेवा संघ, वाराणासी मे एक परिचर्चा का आयोजन

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 16 अक्टूबर को सर्व सेवा संघ, वाराणासी मे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सौरभ सिंह ने बताया कि आज दुनिया में एक तिहाई लोग बिना खाए सो जाते हैं। भारत में करीब 25 करोड़ लोग भूखे सोते है। जिसमें की बच्चों की संख्या 19 लाख है। हंगर इंडेक्स के अनुसार भारत सबसे निचले पायदान पर 101 नंबर पर है। कई अफ्रीकी देश और बांग्लादेश भी भारत से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां जो स्कूलों में आज मिड डे मील मिल रहा है, उसको स्वास्थ्य और सफाई के नाम पर पैकेटबंद भोजन बच्चों को देने के लिए सरकार पर दवाब बना रही हैं। लाकडाउन के अपने अनुभव को साझा करते हुये उन्होंने कहा कि आज भी बनारस में ऐसे हज़ारो की संख्या में लोग हैं जिनके पास आधार कार्ड और राशनकार्ड नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि करोना कॉल में भुखमरी और गरीबी के कारण से नशाखोरी बढ़ी है। पति पत्नी के बीच में और परिवारों में झगड़े बढ़े हैं।

आंखों देखी अनुभव को बताते हुए उन्होने कहा कि माताएं बिस्कुट को पानी में घोल के बच्चों को दूध की जगह पिलाती थी। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में करीब 40 करोड लोग ऐसे हैं जो रोज कमाते और खाते हैं। वह अपना लेन – देन पड़ोस की छोटी दुकानों से ही करते हैं और किसी माल से या ऑनलाइन सामान नहीं खरीदते। एक सच्ची घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केवल गरीब परिवार ही नहीं बल्कि सवर्ण परिवार भी मुफलिसी में जी रहे हैं। उन्होंने एक गांव का आंखों देखा हाल बताया। एक सवर्ण परिवार शहर से लाकडाउन के दौरान पलायन कर अपने गांव आया था। लेकिन उसके पास खाने की व्यवस्था नहीं थी। गांव में बदनामी ना हो, इसलिए वह झूठमूठ की लकड़ी जलाकर धुआँ निकालते थे जिससे लोगों को मालूम हो कि उनके घर में खाना बन रहा है। वस्तुत उनके घर में कुछ भी नही था इसलिए बनेगा क्या? ये बात लोगों को धीरे-धीरे मालूम हो गई। ऐसी विकट परिस्थितियों में लोगो ने अपने जीवन को बिताया है।

सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम मे बदलाव किया है। इससे और भी बुरी स्थितियां हो जाएंगी। क्योंकि अभी तो सरकार के गोदामों में पर्याप्त मात्रा में अन्न है और व्यापारियों के ऊपर लगाम है। एक सीमा से ज्यादा वह अपने गोडाउन में नहीं रख सकते हैं और इसलिए महंगाई पर कंट्रोल हो जाता है। लेकिन जब पूरे तौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त हो जाएगा तब महंगाई अपने चरम पर होगी और गरीब आदमी के लिए भूख से मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।

अन्य दूसरे वक्ता अतुल आचार्य ने कहा कि गरीब लोग पड़ोस की दुकानों से उधार सामान लेकर अपना जीवन जैसे तैसे चलाते हैं। जब वह मजदूरी करके शाम को लौटते हैं तो उनको पैसा चुका देते हैं। लेकिन जब बड़ी बड़ी कंपनियां आ जाएंगी तो उनके लिए यह भी संभव नहीं रह जाएगा। विनोद कोनिया ने बताया कि जो गरीब आदमी या मजदूर है वह सस्ता से सस्ता सामान दुकानों से खरीद कर अपना पेट किसी तरह भर लेता है लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव के बाद ये असम्भव हो जाएगा जिससे भूखमरी बढ़ेगी।

हरियाणा के किसान नेता राजकुमार शर्मा ने किसानों के दर्द के बारे मे बताया। उन्होने स्वयं सरसों और जौ लगाया था। लेकिन जौ की खेती मे 1 लाख लगाने के बाद कुल 9000 की आमदनी हुई। इसी तरह सरसों की फसल भी घाटे की रही। घर की पूंजी भी गंवानी पड़ी। गोपाल पांडे जो मजदूरों के बीच काम करते हैं, बताया कि वर्तमान में मजदूरों की बहुत बुरी हालत है। गरीब इस समय अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी ब्याह नहीं कर पा रहे हैं। बीमार होने पर इलाज भी उनके लिए मुश्किल हो गया है।

अंत में सभा की अध्यक्षता करते हुए राम धीरज भाई ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का यह स्वीकार करना कि दुनिया के एक तिहाई लोग रोज भूखे सोते हैं, यह शर्म की बात है। एक तरफ तो बड़े-बड़े होटलों, सरकारी और कारपोरेट कार्यक्रमों में लाखों करोड़ों खर्च होते हैं और ढेर सारा खाद्यान्न बर्बाद होता है, दूसरी तरफ लोग भूखे सोते हैं। अमीर और गरीब के बीच की ये खाई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून, व्यक्ति के जीवन जीने के अधिकार और भारतीय संविधान की समता की भावना और मानवीय गरिमा के खिलाफ है। आज देश के हालात यह हो गए हैं कि गरीब आदमी न तो अपने परिवार का पेट भर पा रहा है, न ही इलाज करा पा रहा है । जिस देश की आधी आबादी भूखे सो जाने के लिए मजबूर हो, तब ‘सबका साथ सबका विकास’ कहना बेमानी है। आज साफतौर पर दिख रहा है कि कुछ गिने-चुने परिवारों का तेजी से विकास हो रहा है, बाकी लोग गरीबी में जीने के लिए अभिशप्त हैं। सभा मे आलोक सहाय, आकाश, आयुष पटेल और प्रेम प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सभा में यह संकल्प लिया गया कि “आज से हम खाना खाते समय खाने का एक दाना भी बर्बाद नहीं करेंगे और कोशिश करेंगे कि हमारे पड़ोस में कोई बिना खाए न रहने पाए ।” इस संकल्प के साथ परिचर्चा समाप्त हुई।

राम धीरज
सर्व सेवा संघ, वाराणासी

adminsj

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.