गांधी आश्रम, छतरपुर में आर्किड फाउंडेशन और गांधी स्मारक निधि के सहयोग से सात दिवसीय गृह निर्माण कार्यशाला चल रही है। यह कार्यशाला बुनियादी तालीम व कौशल संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत आयोजित है। कार्यशाला में चेन्नई से 40 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसी आपदा से प्रभावित, आर्थिक रूप से कमजोर व विषम स्थानों पर रहने वाले लोगों की गृह पुनर्निर्माण में मदद के लिए युवा इंजीनियरों को प्रशिक्षण देना है।
गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी बताती हैं कि आज जलवायु परिवर्तन के इस दौर में महात्मा गांधी की स्वदेशी और पर्यावरण अनुकूल भवन निर्माण तकनीकी बहुत प्रासंगिक है. ये नौजवान बच्चे गांधी आश्रम के इस प्राकृतिक परिवेश में गांधी विचार के मूल्यों को समझते और अनुभव करते हुए सात दिन हमारे साथ रहकर एक मॉडल तैयार कर रहे हैं, जो आगे इनके जीवन में काम आएगा। आर्किड फाउंडेशन के संस्थापक व कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर मोहित वर्मा बताते हैं कि पिछले 9 वर्षों से फाउंडेशन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदाओं के प्रबंधन व भवन पुनर्निर्माण के कार्य में संलग्न है. कार्यशाला के पहले दिन युवाओं ने गांधी आश्रम भवन की प्राचीन इमारत की वास्तुकला को बहुत बारीकी से जाना और समझा।
-दमयन्ती पाणी
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.