उन्नाव जिला सर्वोदय मण्डल कार्यकारिणी की बैठक 18 अगस्त को किसान भवन, उन्नाव में आहूत की गई, जिसमें सर्वोदय मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रामधीरज, सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद कुशवाहा व उड़ीसा के मधु भाई शामिल हुए। बैठक का संचालन संजीव श्रीवास्तव ने किया, इस अवसर पर मधु भाई ने बताया कि किस प्रकार उन्नाव पुनर्गठन अभियान के जरिए समाज को स्वच्छता, स्वावलम्बन, सद्भावना के साथ आगे बढ़ाते हुए सर्वोदय को जन जन के लिए लाभकारी बनाया जा सकता है तथा युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनमें आत्मविश्वास जगाने का किया जा सकता है। अरविन्द कुशवाहा जी कहा कि सज्जन शक्ति आज भी समाज में बहुमत में है, बस ज़रूरत है उसे सक्रिय करने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामधीरज ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्य की तब ज़्यादा ज़रूरत होती है, जब अंधकार हो. जब समाज की चेतना कम होती है, तब लोग नहीं सुनते. इसके लिए लोगों को दोष नही दिया जा सकता, बल्कि हमें ही जन-जन तक जाकर जनमानस को जागृत करना होगा।
इस मौके पर उन्नाव सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष रामशंकर भाई, संयोजक रघुराज सिंह, भुम्भुवार इंटर कालेज के रामावतार कुशवाहा, डॉ रामनरेश, मुकेश यादव,अखिलेश तिवारी,चन्द्रपाल कुशवाहा, आलोक, रघुनंदन प्रसाद, संजय, आफाक खान, अतीक अहमद, मो अहमद, रमेश कुमार, गौतम, अनुपम व रजनीश आदि उपस्थित रहे।
– रघुराज सिंह मगन
Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.