जनचेतना जगाने का आह्वान

उन्नाव जिला सर्वोदय मण्डल कार्यकारिणी की बैठक

उन्नाव जिला सर्वोदय मण्डल कार्यकारिणी की बैठक 18 अगस्त को किसान भवन, उन्नाव में आहूत की गई, जिसमें सर्वोदय मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रामधीरज, सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद कुशवाहा व उड़ीसा के मधु भाई शामिल हुए। बैठक का संचालन संजीव श्रीवास्तव ने किया, इस अवसर पर मधु भाई ने बताया कि किस प्रकार उन्नाव पुनर्गठन अभियान के जरिए समाज को स्वच्छता, स्वावलम्बन, सद्भावना के साथ आगे बढ़ाते हुए सर्वोदय को जन जन के लिए लाभकारी बनाया जा सकता है तथा युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनमें आत्मविश्वास जगाने का किया जा सकता है। अरविन्द कुशवाहा जी कहा कि सज्जन शक्ति आज भी समाज में बहुमत में है, बस ज़रूरत है उसे सक्रिय करने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामधीरज ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्य की तब ज़्यादा ज़रूरत होती है, जब अंधकार हो. जब समाज की चेतना कम होती है, तब लोग नहीं सुनते. इसके लिए लोगों को दोष नही दिया जा सकता, बल्कि हमें ही जन-जन तक जाकर जनमानस को जागृत करना होगा।


इस मौके पर उन्नाव सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष रामशंकर भाई, संयोजक रघुराज सिंह, भुम्भुवार इंटर कालेज के रामावतार कुशवाहा, डॉ रामनरेश, मुकेश यादव,अखिलेश तिवारी,चन्द्रपाल कुशवाहा, आलोक, रघुनंदन प्रसाद, संजय, आफाक खान, अतीक अहमद, मो अहमद, रमेश कुमार, गौतम, अनुपम व रजनीश आदि उपस्थित रहे।

– रघुराज सिंह मगन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 अक्टूबर से नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो अभियान का आगाज़

Tue Sep 13 , 2022
गांधीजी शहादत दिवस; 30 जनवरी-2023 को राजघाट, दिल्ली में होगा समापन ‘नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो’ अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम तय करने के लिए दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में 19 अगस्त को एक बैठक हुई। इस बैठक में 22 जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?