राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विचार मंच पंचवाड़ा, राजस्थान के तत्वाधान में 30 अक्टूबर को प्रख्यात गांधीवादी विचारक व राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक डॉ एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी गई. मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ सुब्बाराव ने देश के युवाओं का लम्बे समय तक मार्गदर्शन किया. भारत दोसी ने कहा कि सुब्बाराव जी गांधीवादी उसूलों के पक्के इन्सान थे. उन्होंने दस्यु समर्पण अभियान के जरिये चम्बल के बागियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा.
मंच के कार्यालय में हुई इस शोकसभा में भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद मंसूरी ने कहा कि सुब्बाराव जी ने राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल्ल कलाम की तरह सादगीपूर्ण जीवन गुजारा. आई कार्ड के जिला अध्यक्ष सूर्यकरण गांधी ने कहा कि वे गांधी जी के सच्चे अनुयायी थे. क्रांतिकारी तरुण मंच के महासचिव अशोक मदहोश, पन्नालाल कलाल, तोलाचंद पंचाल, हर्षित शर्मा तथा भरत पटेल आदि ने भी उनके सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
-डॉ नरेश पटेल
इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…
पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…
साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…
कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…
This website uses cookies.