दिवंगत एसएन सुब्बाराव को महात्मा गांधी विचार मंच की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विचार मंच पंचवाड़ा, राजस्थान के तत्वाधान में  30 अक्टूबर को प्रख्यात गांधीवादी विचारक व राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक डॉ एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी गई. मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ सुब्बाराव ने देश के युवाओं का लम्बे समय तक मार्गदर्शन किया. भारत दोसी ने कहा कि  सुब्बाराव जी गांधीवादी उसूलों के पक्के इन्सान थे.  उन्होंने दस्यु समर्पण अभियान के जरिये चम्बल के बागियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा.


मंच के कार्यालय  में हुई   इस शोकसभा में भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद मंसूरी ने कहा कि सुब्बाराव जी  ने  राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल्ल कलाम की तरह सादगीपूर्ण जीवन गुजारा. आई कार्ड के जिला अध्यक्ष सूर्यकरण गांधी ने कहा कि वे गांधी जी के सच्चे अनुयायी थे. क्रांतिकारी तरुण मंच के महासचिव अशोक मदहोश, पन्नालाल कलाल, तोलाचंद पंचाल, हर्षित शर्मा तथा भरत पटेल आदि ने भी उनके सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

                                                                   -डॉ नरेश पटेल

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोहांसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

Mon Nov 1 , 2021
वाराणसी के ग्रामीणांचल में हरहुआ विकासखंड स्थित कोहांसी गाँव में 31 अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा जिले के पूर्व उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मदन मोहन वर्मा द्वारा अबतक स्थापित की गयी गांधी जी की सातवीं प्रतिमा है. प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मदन […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?