कानपुर से चलकर दिल्ली पहुंचा साइकिल यात्रियों का दल

जवाहर भवन में शांति और सद्भावना सम्मेलन

खुदाई खिदमतगार और हम सब सहमत इत्यादि संस्थाओं द्वारा 25 जुलाई को दिल्ली स्थित जवाहर भवन में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. गांधी जी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य, रैमन मैग्सेसे अवार्डी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय, गांधीवादी विचारक रमेश शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता फैजल खान सहित बड़ी संख्या में दिल्ली, कानपुर व लखनऊ के अनेक सामाजिक संगठनों और युवाओं की सम्मेलन में सक्रिय सहभागिता रही.


उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन 16 जुलाई को कानपुर से दिल्ली के लिए निकली साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था. देश में शांति और सद्भाव के प्रसार के लिए आयोजित इस यात्रा में अनेक युवा शामिल थे. इस तरह की यात्राओं, सम्मेलनों, गोष्ठियों, नुक्कड़ नाटकों और गीत-गायन जैसे कार्यक्रमों को आगे भी प्रमुखता से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

-रमेश चन्द्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी पर आंदोलित हुए किसान

Mon Aug 29 , 2022
संयुक्त किसान मोर्चा तथा एआईकेएससीसी के बैनर तले किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को सीतामढ़ी में वादा खिलाफी विरोधी जुलूस निकाला। यह जुलूस गांधी मैदान से शुरू होकर गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारी ‘केन्द्र सरकार वादा निभाओ’, ‘एमएसपी पर कानून बनाओ’, ‘सीतामढ़ी को सूखाग्रस्त […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?