कोहांसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

वाराणसी के ग्रामीणांचल में हरहुआ विकासखंड स्थित कोहांसी गाँव में 31 अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा जिले के पूर्व उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मदन मोहन वर्मा द्वारा अबतक स्थापित की गयी गांधी जी की सातवीं प्रतिमा है. प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मदन मोहन वर्मा स्वयं उपस्थित थे. समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आवाहन किया कि लोग गांधी जी की तरह लोगों के प्रति व्यवहार करने का तरीका सीखें. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज हमारे समाज में गांधी जी द्वारा दिखाया गया रास्ता लोग छोड़ते जा रहे हैं, जिससे समाज में अशांति फैल रही है. महात्मा गांधी के उसूलों पर चलकर अपना घर हो या समाज, हमें परिवर्तन के लिए तैयार रहना चाहिए.

समारोह को सम्बोधित करते हुए सर्व सेवा संघ प्रकाशन के संयोजक अरविन्द अंजुम ने कहा कि आज इस गाँव में गांधी जी की प्रतिमा की स्थापना के प्रतीकात्मक अर्थ हैं. मुझे लगता है कि गाँव में इस प्रतिमा को आप रोज देखेंगे तो परिणाम यह हो सकता है कि कल को चारों तरफ यह खबर फ़ैल जाय कि कोहांसी के लोग झूठ नहीं बोलते. रामधीरज भाई ने इस अवसर पर कहा कि जब समाज मजबूत होता है तो सरकार पर निर्भरता खत्म हो जाती है. गाँव में गांधी जी की प्रतिमा के बहाने जब उनके गुणों का अर्जन होगा तो मेरा विश्वास है कि समाज मजबूत होगा. कार्यक्रम को स्थानीय विधायक कैलाशनाथ सोनकर ने भी संबोधित किया. इसके अलावा समारोह में अपनी बात रखने वालों में गाँव और जिला पंचायत के स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल थे. भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा देवी, ग्राम प्रधान अर्चना देवी, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर राव पटेल, प्रबंधक सीता सिंह, अध्यक्ष विधानसभा गुलाब पटेल तथा उपाध्यक्ष विधानसभा छोटेलाल पटेल आदि के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.                                                       -तारकेश्वर सिंह

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की आत्मा है : प्रो आरके मंडल

Mon Nov 1 , 2021
वाराणसी में भारत की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी जिस आइडिया ऑफ इंडिया का सपना आजादी के आंदोलन के दौरान परवान चढ़ा था, आज वह बर्बाद हो रहा है. मुल्क नफरत, गैर बराबरी और कारपोरेट फासीवाद की आग में झुलस रहा है. यदि समय रहते  स्वतन्त्रता, समता, बंधुता और इंसाफ पर आधारित […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?