गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती

गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर को ‘विद्यार्थी प्रतिमा’ फूलबाग में गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने कहा कि हमारे देश में गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों, संघर्ष की परंपरा में कमी आयी है। विद्यार्थी जी के सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द तथा किसानों के प्रति उदारता में कमी आयी है। विद्यार्थी जी इन्हीं चीजों के लिए संघर्ष करते रहे। समाज में सामाजिक समरसता, संघर्ष और त्याग की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थी जी को रोल मॉडल के रूप में देखें। वरिष्ठ गांधीवादी कैलाशनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने कानपुर में दंगों के दौरान गली मुहल्लों में भागते, दौड़ते नफरत की आग बुझाने में स्वयं को स्वाहा कर दिया। चौबे गोला के पास नफरत और आतताई ताकतों ने उनकी हत्या कर दी, विद्यार्थी जी ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान मजदूर, किसान और कमजोर तबकों तथा स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए संघर्ष किया। आज के आंदोलन, इवेंट बनते जा रहे हैं। इवेंट की परंपरा को आंदोलन से दूर रखना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के अध्यक्ष दीपक मालवीय तथा संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। वक्ताओं में जगदम्बा भाई, मदन भाटिया, छोटे भाई नरोना, कुजूर भाई तथा कृष्णकांत अवस्थी आदि शामिल थे।-बिन्दा भाई                                        

 

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खूनियों का देवता खूनी ही हो सकता है। - तुषार गांधी

Fri Nov 5 , 2021
गांधी और सावरकर के रिश्तों पर तुषार गांधी के साथ सर्वोदय जगत के अतिथि संपादक रामदत्त त्रिपाठी की एक दिलचस्प चर्चा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बर्बर हत्या बीसवीं सदी की सर्वाधिक लोमहर्षक घटनाओं में से एक है। यह गांधी और बुद्ध के देश भारत में नहीं होना चाहिए था कि […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?