देश के अपने ही, देश को आग में झोंक रहे हैं – रमेश शर्मा

हिसार में आयोजित दादा गणेशी लाल पुण्यतिथि पर हुआ व्याख्यान

हम प्रकृति से, समाज से और देश से बदला लेने में इतना व्यस्त हो गये देश में बदलाव लाने की अपनी जिम्मेदारी ही भूल गये। यह कहना है गांधीवादी चिंतक रमेश शर्मा का, जिन्हें सर्वोदय भवन, हिसार में आयोजित दादा गणेशी लाल पुण्यतिथि पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद शरण ने की, वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर का भी सान्निध्य मिला। प्रारम्भ में प्रो महेंद्र विवेक ने दादा गणेशी लाल के जीवन के कुछ महत्त्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। संचालन सत्यपाल शर्मा ने किया.


रमेश शर्मा ने बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता के साथ अपना व्याख्यान शुरू किया. वे बोले कि आज हमारी पवित्र नदियों गंगा व यमुना का पानी पीने तो क्या, आचमन के योग्य भी नहीं रह गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ही दिल्ली आज सबसे बड़ा नर्क बन चुकी है। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि हमारे मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। इसी से समाज का संकट भी बढ़ता जा रहा है। दूरियां बन रही हैं आपस में। क्या गांधी जी या विनोबा यही समाज बनाना चाहते थे? आखिर हमारा समाज कैसा बनता जा रहा है? हमें अपने-आपको समझना होगा। हम एक दूसरे से बदला लेते लेते समाज में बदलाव लाना भूल गये हैं। भूल गये हम प्रकृति की रक्षा व संरक्षण करना। भूल गये हम समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य। हम तो पूरे देश से बदला ले रहे हैं बस। हम देश को आग में झोंक रहे हैं, जबकि यह आग समाज को बदलने की होनी चाहिए थी। युवाओं के भीतर देश के कल्याण के लिए आग होनी चाहिए जैसे शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के अंदर थी।

रमेश शर्मा ने युवाओं में नशे के चलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि समाज की फिक्र करने वालों की संख्या तेजी से घट रही है। इस कार्यक्रम में जगदीप भार्गव, धर्मवीर शर्मा, राजेश जाखड़ एडवोकेट, शैलेंद्र वर्मा, डॉ इंद्रजीत, प्रो करतार सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद थे।

-कमलेश भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका में गांधी-किंग विचार-गोष्ठी

Thu Jul 28 , 2022
फिलाडेल्फिया में डॉ एनथोनी मानतेरियो ने की गांधी-किंग विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता भारत की स्वतंत्रता की हीरक जयंती के अवसर पर अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया में आयोजित महात्मा गांधी-मार्टिन लूथर किंग जूनियर विचार संगोष्ठी, प्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं सामाजिक, राजनीतिक चिन्तक डॉ एनथोनी मानतेरियो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. यह कार्यक्रम […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?