Uncategorized

ज़की अनवर का भी है इतिहास

सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द्र को लिखना और जीना दो अलग अलग पहलू हैं, ऐसा होना नहीं चाहिए पर ऐसा ही है। ऐसा साहित्य पूरी दुनिया में रचा जा रहा है, जिसके सहारे हम कई बार इंसानियत को महसूस करते हैं और उसे जी पाने का अभ्यास करते हैं। इंसानियत वह धागा है, जिस पर हर रंग के गाढ़ेपन और हल्केपन के शेड्स दिये जा सकते हैं, सिवाय साम्प्रदायिकता के।

ज़की अनवर

ज़की अनवर इंसानियत के इन्हीं धागों से बुनी खूबसूरत चादर को जीवन भर गुनते-बुनते और अपने अफसानों में दर्ज़ करते रहे। 12 अप्रैल 1979 को उनकी हत्या हुई, जिसकी कुसूरसवार हैं धर्म के श्रेष्ठताबोध में जीने वाली कट्टरपंथी जमातें। यह हम सभी के लिए शर्म का बायस हमेशा बना रहेगा कि इंसानियत और प्रेम के जज़्बे को गुलज़ार करने वाले शख़्स को हमारी तुच्छ पहचान और दंभ ने हमसे छीन लिया। एक लेखक जो मध्य वर्ग से आता था, अपनी हत्या के एक दिन पहले, जबकि साम्रदायिक तनाव मौजूद था, तब भी वह एक अधूरी कहानी हमारे लिए छोड़ गया। आखिर क्या ज़रूरत आन पड़ी कि कट्टरपंथियों के हौसले पस्त करने के लिए उसे अनशन की सूझी? वे कौन से हालात थे कि धरने में उसके पीछे सिर्फ गिने-चुने लोग ही थे, तब भी वे अंजाम से बेखबर सांप्रदायिक सद्भाव के लिए डटे रहे? निश्चित ही वह उनके इंसान होने का दृढ़ निश्चय रहा होगा, जिसके बूते वे आज भी हम सबकी स्मृति का हिस्सा हैं।

1975 से 1979 तक के वक्फे में कई बातें घटित हो रही थी, कई वाकये घट रहे थे, जिनकी परिणति रही ज़की अनवर की हत्या। समाज के प्रति अपने विश्वास को अंतिम सांस तक बचाए रखने की उनकी स्पष्ट वजह यही रही होगी कि आने वाली नस्लें विश्वासघात न करें। अपने जीवन में उन्होंने सैकड़ों कहानियां लिखीं, जिनमें से लगभग 300 कहानियां ट्रेस हुई हैं। ज़की अनवर पर जमशेदपुर के अफसानानिगार अख़्तर आज़ाद की एक किताब भी प्रकाशित हुई है। जावेद इकबाल ने ज़की अनवर की कहानियों का हिन्दी अनुवाद किया है। अभी तक मात्र 15 कहानियों का अनुवाद हुआ है, इस काम को आगे ले जाने की ज़रूरत है।

– अर्पिता

Sarvodaya Jagat

Share
Published by
Sarvodaya Jagat

Recent Posts

सर्वोदय जगत (16-31 अक्टूबर 2024)

Click here to Download Digital Copy of Sarvodaya Jagat

2 months ago

क्या इस साजिश में महादेव विद्रोही भी शामिल हैं?

इस सवाल का जवाब तलाशने के पहले राजघाट परिसर, वाराणसी के जमीन कब्जे के संदर्भ…

2 months ago

बनारस में अब सर्व सेवा संघ के मुख्य भवनों को ध्वस्त करने का खतरा

पिछले कुछ महीनों में बहुत तेजी से घटे घटनाक्रम के दौरान जहां सर्व सेवा संघ…

1 year ago

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था।…

2 years ago

डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय…

2 years ago

सर्व सेवा संघ मुख्यालय में मनाई गई ज्योति बा फुले जयंती

कस्तूरबा को भी किया गया नमन सर्वोदय समाज के संयोजक प्रो सोमनाथ रोडे ने कहा…

2 years ago

This website uses cookies.