कोलकाता में हिन्दू महासभा की करतूत के विरुद्ध सर्व सेवा संघ का निंदा-प्रस्ताव
पश्चिम बंगाल में हिन्दू महासभा की तरफ से एक दुर्गा-पूजा पंडाल में महिषासुर की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसी एक मूर्ति लगायी गयी थी और देवी दुर्गा के हाथों उनका वध करने का दृश्य दिखाया गया था. सभी जानते हैं कि महात्मा गांधी की हत्या एक उग्र हिंदुत्ववादी नाथूराम गोडसे ने की थी. नाथूराम गोडसे की जगह माँ दुर्गा को गांधीजी का खूनी बनाना आयोजकों के विकृत मानस का परिचायक है. हिन्दू धर्म के ध्वजाधारक इन आयोजकों ने देवी दुर्गा को गोडसे की जगह रखकर हिन्दू धर्म का घोर अपमान किया है. इन उन्मादी लोगों ने सिर्फ सनातन धर्म को कलंकित किया, ऐसा नहीं, देश को भी कलंकित किया है, मानवता को भी कलंकित किया है.
देश में ऐसे कट्टर, उग्र, संकीर्णतावादी हिन्दुत्ववादियों ने बार-बार; चाहे वह धर्म संसद में नफरत भरा भाषण हो या गांधी जी के चित्र पर गोली मारकर खून बहाने के बाद मिठाई बांटना हो, एक तरफ खूनी नाथूराम गोडसे को महिमा मंडन करने की कोशिश की, वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रपिता को अपमानित करने का सिलसिला जारी रखा है. आम लोगों के बीच ये नफरत फ़ैलाने वाले लोग, साम्प्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का प्रयास करने वाले लोग क्या सरकार की नजर में देशद्रोही नहीं है? सर्व सेवा संघ इस घटना की कड़ी निंदा करता है.